सोन नदी के बालू घाट की हर गतिविधि पर रखें पैनी नजर: एसपी

रोहतास। एसपी आशीष भारती ने शुक्रवार को इंद्रपुरी थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Feb 2021 05:58 PM (IST) Updated:Fri, 19 Feb 2021 05:58 PM (IST)
सोन नदी के बालू घाट की हर गतिविधि पर रखें पैनी नजर: एसपी
सोन नदी के बालू घाट की हर गतिविधि पर रखें पैनी नजर: एसपी

रोहतास। एसपी आशीष भारती ने शुक्रवार को इंद्रपुरी थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना क्षेत्र में संचालित अवैध बालू घाट को हर हाल में बंद रखने एवं घाट की हर गतिविधि पर नजर रखने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया। साथ ही लंबित कांडों का तेजी से निष्पादन करने, फरार अभियुक्तों एवं अपराधियों की गिरफ्तारी, शराब के विरुद्ध अभियान लगातार चलाने, बालू के अवैध खनन तथा परिवहन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने,प्रभावी तरीके से लगातार गश्त करने एवं इंद्रपुरी बराज तथा वहां आने वाले सैलानियों की सुरक्षा समेत विभिन्न बिंदुओ को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

कहा कि झारखंड राज्य से इंद्रपुरी बराज पुल से होकर आने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली जाए, ताकि झारखंड के जपला, हुसैनाबाद समेत अन्य जगहों से शराब धंधेबाज मोटरसाइकिल एवं अन्य वाहनों से शराब लेकर अपने जिले में प्रवेश न कर सकें। इस पर कड़ी निगरानी रखी जाए। कमरनगंज गांव के निकट सोन नदी से अवैध बालू निकासी की सूचना लगातार मिलती रही है, जिस पर विशेष रूप से निगरानी रखते हुए अवैध घाट को पूर्णरूपेण बंद रखें। साथ ही वैध बालू घाटों के संचालक को निर्देश दें कि हर हाल में पानी गिरता हुआ बालू का ट्रक घाट से नहीं निकले, ताकि सड़क खराब न हो और इर्द-गिर्द रहने वाले लोगों को परेशानी खड़ी नहीं हो। निरीक्षण के क्रम में एएसपी संजय कुमार, डेहरी अंचल निरीक्षक विनय कुमार, थानाध्यक्ष सरफराज हुसैन समेत अन्य उपस्थित थे। वहीं दरिहट थाना का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष अनिल कुमार को विधि व्यवस्था दुरुस्त करने, लंबित कांडों की जांच में तेजी लाने, अवैध बालू खनन व ढुलाई पर रोक लगाने समेत अन्य कार्यों का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी