अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स में बेनी सिंह कॉलेज का दमदार प्रदर्शन

रोहतास। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा द्वारा महाराणा प्रताप कॉलेज मोहनिया में आयोजित इंटर कॉलेज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 05:54 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 05:54 PM (IST)
अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स में बेनी सिंह कॉलेज का दमदार प्रदर्शन
अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स में बेनी सिंह कॉलेज का दमदार प्रदर्शन

रोहतास। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा द्वारा महाराणा प्रताप कॉलेज मोहनिया में आयोजित इंटर कॉलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2019-20 में स्थानीय बेनी सिंह महाविद्यालय के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने दमदार प्रदर्शन किया। मेडल प्राप्त करने के उपरांत कॉलेज पहुंचने पर गुरुवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। खेल शिक्षक प्रो. मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि कैमूर जिले के मोहनिया महाराणा प्रताप कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के अंतर्गत 18 कॉलेजों की टीमें शामिल हुई थी। जिसमें कुल 11 स्पद्र्धाओं को शामिल किया गया था। इस प्रतियोगिता में बेनी सिंह कॉलेज हाटा चेनारी के नीतीश कुमार ने डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं जैबलीन थ्रो व हैमर थ्रो में तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि सोनू कुमार ने 800 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

छात्राओं के 400 मीटर दौड़ मे आकांक्षा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि आकांक्षा कुमारी, सचि कुमारी, लक्ष्मीना कुमारी व अंकिता कुमारी ने चार गुणा सौ मीटर रिले दौड़ मे तृतीय स्थान तथा चार गुणा चार सौ मीटर रिले दौड़ मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर लौटे प्रतिभागियों को कॉलेज में प्राचार्य प्रो. विध्याचल सिंह ने सम्मानित करते हुए कहा कि भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की आवश्यकता है, जिससे महाविद्यालय का नाम रौशन हो। मौके पर प्रो. उमेश कुमार सिंह, प्रो. रामप्रवेश तिवारी, बिरेंद्र कुमार सिंह, गंगाबिशुन सयिह, सत्यमनु सिंह, अजय कुमार सिंह, सोमेश शशि, डॉ. अमिता सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी