हर हाल में समय पर कार्डधारी लाभुकों को उपलब्ध कराया जाएगा मुफ्त राशन

रोहतास। राज्य सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत आच्छादित लाभुकों को मई और जून म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 11:45 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 11:45 PM (IST)
हर हाल में समय पर कार्डधारी लाभुकों को उपलब्ध कराया जाएगा मुफ्त राशन
हर हाल में समय पर कार्डधारी लाभुकों को उपलब्ध कराया जाएगा मुफ्त राशन

रोहतास। राज्य सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत आच्छादित लाभुकों को मई और जून माह का सरकारी राशन मुफ्त में देने का निर्णय लिया है। इसको ले सोमवार को सदर एसडीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग पदाधिकारियों, पीडीएस डीलरों और ट्रांसर्पोटरों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश जारी किया। एसडीएम ने हर हाल में समय पर कार्डधारी लाभुकों को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराने और लाभुकों से किसी भी प्रकार की राशि नहीं लेने का निर्देश दिया। साथ ही साथ एसडीओ ने शिवसागर और चेनारी प्रखंड में उठाव व वितरण कार्य की धीमी गति को सुधारने का भी फरमान जारी किया। वाहनों की संख्या बढ़ाने का निर्देश गोदाम प्रबंधक और परिवहन संवेदक को दिया । मुफ्त खाद्यान्न वितरण योजना की विस्तृत समीक्षा भी की गई।

बताया गया कि कार्डधारियों को मुफ्त में राशन देने से संबंधित सूचना सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को भी दे दी गई है। मुफ्त में राशन देने से संबंधित सूचना का व्यापक रुप से प्रचार प्रसार करने का निर्देश भी दिया गया है। माइकिग के माध्यम से प्रचार करने को कहा गया है। बताया कि राज्य सरकार की यह योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण व अन्य योजनाओं के तहत दी जाने वाली मुफ्त खाद्यान्न के अतिरिक्त है। सभी राशन कार्डधारियों से अपील की है कि इस योजना का लाभ अपने निकटतम पीडीएस दुकान से ले सकते है। डीएम ने पिछले दिनों मुफ्त अनाज वितरण कार्य की अनुश्रवण और सतत निगरानी करने की जिम्मेवारी जिले की तीनों अनुमंडल के एसडीएम को सौंपी है। बैठक में सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी संटू कुमार सिंह, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार के अलावा सासारराम, शिवसागर, चेनारी, नोखा, करगहर व कोचस के सहायक गोदाम प्रबंधक के साथ-साथ संबंधित परिवहन संवेदक भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी