डेहरी में एसपी-विधायक समेत कई लोगों ने दी कोरोना से मृत लोगों को श्रद्धांजलि

रोहतास दैनिक जागरण द्वारा आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना सभा में एसपी विधायक पूर्व विधायक अधिवक्ता

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 09:55 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 09:55 PM (IST)
डेहरी में एसपी-विधायक समेत कई लोगों ने दी कोरोना से मृत लोगों को श्रद्धांजलि
डेहरी में एसपी-विधायक समेत कई लोगों ने दी कोरोना से मृत लोगों को श्रद्धांजलि

रोहतास : दैनिक जागरण द्वारा आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना सभा में एसपी, विधायक, पूर्व विधायक, अधिवक्ता, अधिकारी, कर्मियों के अलावा कई गणमान्य लोगों ने कोरोना से मृत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

एसपी आशीष भारती ने कहा कि यह काफी मुश्किल घड़ी है। इस महामारी ने कई अपनों से हमेशा के लिए अलग कर दिया।आज हम उन्हें श्रद्धंजलि दे उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना ईश्वर से किए। साथ ही पीड़ित परिवार का साथ देकर उनके जख्म को कम करें। दो मिनट का मौन रख मृत आत्मा की शांति की सभी ने प्रार्थना की। विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि समाज का कोई ऐसा तबका नहीं जिसको इस महामारी ने दुख नहीं दिया हो। आज हम कोरोना का ग्रास बने परिवारों को साथ निभाने का भी संकल्प लेते हैं। पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह यादव ने मृतकों को श्रद्धंजलि दी साथ ही इस महामारी से लड़ रहे लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। अनुमंडल विधिज्ञ संघ में अध्यक्ष रामाकांत दूबे, महिला कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य डा. उपेंद्र प्रसाद सिंह की उपस्थित में, शंकर अस्पताल में जय प्रकाश सिंह, बीजेपी महामंत्री अमृता सिंह समेत अन्य तथा कई संगठनों ने भी श्रद्धंजलि अर्पित की। नारायण मेडिकल कालेज में सचिव गोबिद नारायण सिंह व प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह की उपस्थिति में चिकित्सकों, कर्मियों व गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के शिक्षकों तथा कर्मियों ने सर्व धर्म प्रार्थना सभा में भाग लिया। वहीं अकोढ़ीगोला में मां शीला वाटिका के प्रांगण में जिला परिषद सदस्य नीतू सिंह की अगुआई में कोरोना से असमय लोगों की हुई मौत को ले श्रद्धांजलि सभा कर दो मिनट का मौन रख मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। श्रद्धांजलि में बीडीओ कुंदन कुमार, समाजसेवी राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह, अशोक सिंह, पप्पु दुबे, अनिल कुमार, उत्तम सिंह , अनीश यादव, दिनेश कुमार, अतुल कुमार आदि मौजूद थे। परसथुआं में विनय पाल व कोचस प्रखंड कार्यालय पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया।

chat bot
आपका साथी