अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, एक जख्मी

रोहतास । स्थानीय थाना क्षेत्र के निमियाडीह तुम्बा पथ पर रामडिहरा गांव में गुरुवार को बालू लद

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2020 04:46 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2020 06:27 PM (IST)
अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, एक जख्मी
अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, एक जख्मी

रोहतास । स्थानीय थाना क्षेत्र के निमियाडीह तुम्बा पथ पर रामडिहरा गांव में गुरुवार को बालू लदे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दो भाइयों को टक्कर मार दी, जिससे एक बड़े भाई की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । जबकि छोटा भाई रोहित कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया । घायल का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया जा रहा है ।वहीं मृतक गोपीचंद कुमार 31 वर्ष परशुराम चौधरी का पुत्र था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के बाद पुलिस को सौंप दिया है। ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया है, जबकि चालक भाग गया।

बताया जाता है कि गोपीचंद व रोहित कुमार दुकान पर घर के लिए किराना सामान खरीदने पैदल ही जा रहे थे। इसी बीच सड़क पार करते समय वे एक अनियंत्रित बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। जिससे गोपीचंद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसका छोटा भाई रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण ट्रैक्टर को किसी तरह अपने कब्जे में लिए, जबकि चालक भीड़ के बीच से भागने में सफल रहा। रोहित को ग्रामीणों की मदद से तिलौथू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में ले अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल सासाराम ले गई, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। थानाध्यक्ष सुरेंद्र पांडेय ने बताया कि चालक की तलाश की जा रही है। जब्त ट्रैक्टर के आधार पर उसके मालिक पर भी प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि रोक के बाद भी सोन नदी से अवैध बालू की निकासी जारी रहने से सैकड़ों ट्रक-ट्रैक्टर सड़क पर दौड़ रहे हैं। पुलिस का भी इन्हें संरक्षण प्राप्त होने से स्थानीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

chat bot
आपका साथी