मतगणना केंद्र के बाहर जमा भीड़ से दिन भर लगा रहा भीषण जाम

जागरण संवाददाता सासाराम रोहतास। स्थानीय बाजार समिति में पंचायत चुनाव के लिए बनाए गए मतगणना

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 11:42 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 11:42 PM (IST)
मतगणना केंद्र के बाहर जमा भीड़ से दिन भर लगा रहा भीषण जाम
मतगणना केंद्र के बाहर जमा भीड़ से दिन भर लगा रहा भीषण जाम

जागरण संवाददाता ,सासाराम : रोहतास। स्थानीय बाजार समिति में पंचायत चुनाव के लिए बनाए गए मतगणना केंद्र के बाहर शुक्रवार को दिन भर भीषण जाम लगा रहा। इस दौरान वरीय अधिकारियों से लेकर स्कूली बच्चे भी घंटों जाम में फंसे रहे। सड़कों पर ही अधिकांश गाडी पार्क किए जाने से दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। कई वरीय अधिकारी मतगणना केंद्र से बाहर निकलने के बाद जाम में फंसे रहे तो कई अधिकारी केंद्र तक पूरे दिन पहुंचे के लिए जद्दोजहद करते रहे। अधिकारियों के गार्ड जाम हटवाने की नाकाम कोशिश करते रहे। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इस बार सभी चरणों के पंचायत चुनाव की मतगणना जिला मुख्यालय में ही हो रही है। शुक्रवार को भी उक्त केंद्र पर चौथे चरण में सासाराम और तिलौथू में हुए मतदान की मतगणना हो रही थी। सुबह से ही दोनों प्रखंडों के लाखों की संख्या में समर्थक जिला मुख्यालय पहुंचे थे। इस वजह से केंद्र के बाहर मेले सा माहौल बन गया था। कई समर्थक अपने दोपहिया तथा चारपहिया वाहन सड़क पर ही पार्क कर दिए। इससे भरी वाहनों के पहुंचते ही वहां जाम लग जा रहा था। मतगणना के दिन कार्य दिवस होने की वजह से दफ्तर आने जाने वाले लोगों तथा स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्कूल की छुट्टी के बाद इस रास्ते से लौटे स्कूली बच्चों की बस घंटों तक जाम में फंसी रही। जाम छुड़वाने में पुलिस कर्मी भी लाचार दिखे। लगभग एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी जाम छुड़वाने में व्यस्त रहे। थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक सुचारु होता फिर कुछ देर बाद स्थिति यथावत हो जाती।

chat bot
आपका साथी