भीषण आंधी-पानी के साथ हुई ओलावृष्टि ने मचाई भारी तबाही

रोहतास। प्रखर क्षेत्र में शनिवार की रात भीषण आंधी पानी के साथ हुई ओलावृष्टि ने भारी तबाह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 09:57 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 09:57 PM (IST)
भीषण आंधी-पानी के साथ हुई ओलावृष्टि ने मचाई भारी तबाही
भीषण आंधी-पानी के साथ हुई ओलावृष्टि ने मचाई भारी तबाही

रोहतास। प्रखर क्षेत्र में शनिवार की रात भीषण आंधी पानी के साथ हुई ओलावृष्टि ने भारी तबाही मचाई है। पेड़ पौधों को भारी नुकसान पहुंचा है। साथ ही बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। जगह-जगह झोपड़ी, दुकानों के शेड हवा में उड़ गए एवं सड़क किनारे खड़ी गुमटियां भी गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पेडों में लगे आम के अलावा खेतों में गरमा सब्जी की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। साथ ही रात दस बजे के बाद बिजली व्यवस्था ठप हो गई है। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता प्रीतम कुमार ने बताया कि कोचस पावर हाउस से करगहर मिनी पावर हाउस को विद्युत आपूर्ति कराई जाती है। रात में आई तेज आंधी से 33 केवी बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है। मिस्त्री एवं मजदूरों को लगाकर नया खंभा लगाने का कार्य जोर शोर से चल रहा है। पुरहरा फीडर से लेकर करगहर फीडर में 11 हजार एवं 33 हजार के पोल तार कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। विद्युत कर्मी योगी ने बताया कि पुरहरा फीडर में घेंवडा से आगे ग्यारह हजार के करीब तीस पोल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं करगहर फीडर में डेबरियां गांव के समीप तैतीस हजार का तार पोल धराशायी हो गए है। राजपुर फीडर में भी हरिदासपुर एवं नरवर गांव के बधार में कई पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं। आंधी एवं तूफानी हवा में बिजली व्यवस्था जहां पूरी तरह चरमरा गई है, वहीं बाजार में दुकानों के सामने लगाए गए शेड व सड़कों के किनारे स्थित खडी गुमटियां सड़क पर गिर कर क्षतिग्रस्त गई हैं। ओलावृष्टि से आम के साथ गरमा सब्जी फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

वहीं करगहर प्रखंड के बाहर गांव में वज्रपात से बैकुंठ सिंह नामक किसान के घर की छत फट गई। हालांकि किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। तेज आंधी तूफान से डेवरिहां गांव के समीप 33 केवी बिजली के खंभे टूटकर गिर जाने से प्रखंड क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। विभागीय एसडीओ ने बताया कि शाम तक विद्युत आपूर्ति प्रारंभ करा दी जाएगी। कई वृक्ष भी उखड़ गए। दर्जनों झुग्गी झोपड़ियां भी उजड़ गई।

जबकि परसथुआ में आंधी से कराकट व फूस की मड़ई उखड़ गई। ओलावृष्टि से सब्जी की खेती को काफी क्षति हुई है।आंधी पानी करीब रात दस बजे शुरू हुई, जो लगभग डेढ़ घंटे तक जारी रही। जिसका आकार 25-50 ग्राम तक का भी बताया जा रहा है। सब्जी की खेती करने वाले किसान संजय कुशवाहा, रंजन पांडेय,ददन पांडेय, भोलू शर्मा आदि ने बताया कि 25-50 ग्राम तक के ओला पड़े हैं। सब्जी की फसल पूरी तरह चौपट हो गई। शनिवार को करीब दस बजे रात से ही बिजली गुल हो गई थी, जो रविवार दोपहर बाद ही बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई।

chat bot
आपका साथी