सरकारी कार्यालयों में भी कोरोना गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां

संक्रमण का ग्राफ गिरते ही लॉकडाउन हटा दिया गया ई है। हालांकि अभी भी स्कूल-कॉलेज सभी धार्मिक स्थल सिनेमा हॉल शॉपिग मॉल क्लब स्विमिग पूल स्टेडियम जिम पार्क एवं उद्यान बंद रखने का निर्देश है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 10:17 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 10:17 PM (IST)
सरकारी कार्यालयों में भी कोरोना गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां
सरकारी कार्यालयों में भी कोरोना गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां

जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास । संक्रमण का ग्राफ गिरते ही लॉकडाउन हटा दिया गया ई है। हालांकि अभी भी स्कूल-कॉलेज, सभी धार्मिक स्थल, सिनेमा हॉल, शॉपिग मॉल, क्लब, स्विमिग पूल, स्टेडियम, जिम, पार्क एवं उद्यान बंद रखने का निर्देश है।सरकारी और निजी दफ्तर 50 फीसद उपस्थिति के साथ शाम चार बजे तक खुलने की छूट दी गई है। दैनिक जागरण की टीम ने गुरुवार को जिला मुख्यालय के सरकारी दफ्तरों का जायजा लिया।इस दौरान कहीं लापरवाही तो कहीं सतर्कता देखी गई। ²श्य -1

समय : 12 बजे

स्थान : अंचल कार्यालय ,सासाराम

सासाराम अंचल और प्रखंड कार्यालय में कोविड गाइडलाइन के पालन के प्रति काफी सतर्कता देखी गई।यहां पर बाहरी लोगों का कार्यालय परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षा प्रहरी द्वारा आने वाले हर आगंतुकों को गेट पर ही रोक दिया जा रहा है।उसके बाद मास्क पहने व्यक्ति को ही अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही थी। कर्मियों की मानें तो कोरोना महामारी ने उन्हें बहुत कुछ सीखा दिया है। वे लापरवाही नहीं होने देंगे। बिना मास्क पहने कोई भी हो उन्हें आने की अनुमति नहीं दी गई। अभी 50 फीसद ही कर्मी कार्यालय में एकसाथ बैठकर काम कर रहे हैं। हालांकि यहां सैनिटाइजर व इंफ्रारेड थर्मामीटर का अभाव दिखा। ²श्य - 2

समय : दोपहर एक बजे

स्थान : अवर निबंधन सह रजिस्ट्री कार्यालय

जिला मुख्यालय स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में लोगों की लापरवाही काफी देखी गई।रोज की तरह रजिस्ट्री कराने के लिए पहुंचे लोग समूह में बिना मास्क पहने खड़े दिखे। इस दौरान शरीरिक दूरी की के अनुपालन के लिए कोई सचेत नहीं दिखा ना ही वहां पर कोई सुरक्षा गार्ड तैनात था। लोगों को खड़ा होने के लिए यहां गोल घेरा भी नहीं बनाया गया है। जिससे एक ही जगह ज्यादा भीड़ हो जा रही है। कार्यालय के अंदर बेरोक-टोक बाहरी लोगों की आवाजाही भी जारी रही। कर्मियों के किसी के भी आने-जाने पर एतराज नहीं दिखा। रजिस्ट्री के समय व बाबूओं की कुर्सी के पास भी लोग काफी संख्या में मंडराते दिखे। इस कार्यालय में भीड़ नियंत्रण के लिए न तो पास में स्थित एसडीपीओ कार्यालय न ही अनुमंडल कार्यालय के अधिकारी ही तत्पर दिख रहे हैं।

chat bot
आपका साथी