स्वर्ण पदक जीतकर आए पीयूष का भव्य स्वागत

बिहार राज्य जूनियर एवं सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 में बंजारी निवासी पीयूष राज को चैंपियन होने के बाद गांव लौटने के बाद भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय मुखिया अली हसन पूर्व मुखिया बजरंगी पासवान दिनेश लाल सोनू श्रीवास्तव छोटे शर्मा बादल कुमार समेत अन्य ने फूल माला से स्वागत कर पीयूष को खुले वाहन में बैठाकर पूरे प्रखंड का भ्रमण कराया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 10:51 PM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 10:51 PM (IST)
स्वर्ण पदक जीतकर आए पीयूष का भव्य स्वागत
स्वर्ण पदक जीतकर आए पीयूष का भव्य स्वागत

संवाद सूत्र, रोहतास। बिहार राज्य जूनियर एवं सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 में बंजारी निवासी पीयूष राज को चैंपियन होने के बाद गांव लौटने के बाद भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय मुखिया अली हसन, पूर्व मुखिया बजरंगी पासवान, दिनेश लाल, सोनू श्रीवास्तव, छोटे शर्मा, बादल कुमार समेत अन्य ने फूल माला से स्वागत कर पीयूष को खुले वाहन में बैठाकर पूरे प्रखंड का भ्रमण कराया। इस दौरान उसकी हौसला आफजाई करते हुए बधाई दी। कहा कि पीयूष ने क्षेत्र का नाम पूरे बिहार में रोशन किया है। बताते चलें कि मां का 2010 व पिता मनीष श्रीवास्तव का निधन 2018 में हो चुका है। उसके बाद अपनी मेहनत के बल पर उसने यह उपलब्धि हासिल की है।

फुटबाल मैच में डालमियानगर ने बिक्रमगंज को हराया

संवाद सूत्र, राजपुर : रजंगला शौर्य दिवस की याद में यदुवंशी फुटबाल क्लब दयालगंज के तत्वावधान में गुरुवार को चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय खेल मैदान पर फुटबाल मैच का आयोजन किया गया। उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर व कीक मारकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने किया।

सुभाषचंद्र बोस क्लब डालमिया नगर व स्पो‌र्ट्स क्लब बिक्रमगंज के बीच खेले गए मैच में डालमियानगर ने एक-शून्य से जीत दर्ज कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। मध्यांतर के दो मिनट पहले ही डालमियानगर के खिलाड़ी प्रभात कुमार ने बिक्रमगंज की तरफ एक गोल दाग टीम को बढ़त दिला दी। मध्यांतर के बाद शुरू हुए मैच में बिक्रमगंज के खिलाड़ियों ने मैच को बराबरी पर लाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन डालमियानगर के खिलाड़ियों के सामने उनकी एक न चली। मैन आफ द मैच का पुरस्कार डालमिया नगर के प्रभात कुमार व मैन आफ द सीरीज का खिताब बिक्रमगंज के खिलाड़ी विकास कुमार को दिया गया। विजेता टीम को शील्ड व उप विजेता को कप पूर्व जिला पार्षद सुदामा यादव ने दिया।निर्णायक की भूमिका मुकुल राय ने निभाई। मौके पर पूर्व प्रमुख अनिल चौधरी, अवधेश सिंह, समाजसेवी अभिषेक तिवारी, बड़न सिंह, सुमेशवर सिंह, गामा यादव, अजित कुमार, राजेंद्र सिंह, सुनिल चौधरी, बीएन सिंह, कामख्या नारायण सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी