सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के छात्रों को किया गया पुरस्कृत

रोहतास। मध्य विद्यालय शोभीपुर में बुधवार को आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अव्वल आए छात्रों को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 06:14 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:14 PM (IST)
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के छात्रों को किया गया पुरस्कृत
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के छात्रों को किया गया पुरस्कृत

रोहतास। मध्य विद्यालय शोभीपुर में बुधवार को आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अव्वल आए छात्रों को पुरस्कृत किया गया। संकुल समन्वयक मुकेश कुमार रंजन ने बताया कि कक्षा तीन से पांच तक ग्रुप ए में व कक्षा छह से आठवीं तक के छात्रों को ग्रुप बी में रख सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बताया कि ग्रुप ए मे 87 अंक पाकर कुमारी ब्यूटी प्रथम, 86 अंक के साथ सचिन दूसरे व  85 अंक के साथ नेहा कुमारी तृतीय स्थान पर रही। वहीं ग्रुप बी में 71 अंक के साथ गुलनाज द्वितीय व 69 अंक के साथ अंचल कुमारी तृतीय स्थान पर रही। बताया कि वन टू टेन में आए सभी छात्रों को विद्यालय प्रबंधन की तरफ से मेडल व अन्य सामग्री से पुरस्कृत किया गया।

बच्चों को पुरस्कृत करते हुए टेट शिक्षक संघ कोचस प्रखंड के अध्यक्ष विनय पांडेय ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों का बौद्धिक व मानसिक विकास होता है तथा छात्रों को  आगे बढ़ने में मदद मिलती है। अध्यक्षता प्रधानाध्यापक कुंजबिहारी सिंह व संचालन टीएसएस के प्रखंड सचिव आलोक कुमार ने किया। मौके पर कामेश्वर पाल, सुनीता शरण, उषा कुमारी, अभिनंदन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी