जिले में चार कोरोना संक्रमित की मौत, 103 मिले नए मरीज

जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है। नए मरीज मिलने से लेकर मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। गत 24 घंटे में चार और संक्रमित की मौत हो गई। अब यहां पर कोरोना से मरने वालों की संख्या 5

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 09:36 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 09:40 PM (IST)
जिले में चार कोरोना संक्रमित की मौत, 103 मिले नए मरीज
जिले में चार कोरोना संक्रमित की मौत, 103 मिले नए मरीज

जागरण संवाददाता, सासाराम : जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है। नए मरीज मिलने से लेकर मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। गत 24 घंटे में चार और संक्रमित की मौत हो गई। अब यहां पर कोरोना से मरने वालों की संख्या 58 हो गई। पिछले एक सप्ताह में कोरोना से 11 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं सोमवार को 103 कोरोना के नए मरीज मिले हैं, जबकि पूर्व से संक्रमित 75 मरीज स्वस्थ हुए हैं। फिलहाल जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या भी 951 से बढकर 975 हो गई है। जिसमें से 51 का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

जबकि 924 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। कोविड केयर व डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटरों में आक्सीजन व अन्य सुविधाओं का भी अभाव है। जिले के सदर अस्पताल में 10 वेंटिलेटर शोभा की वस्तु बनी हुई है। आइसीयू व वेंटिलेटर की सुविधा नहीं होने से गंभीर व ज्यादा संक्रमित रोगियों के इलाज में कई तरह की समस्याएं अब भी बरकरार है। निजी अस्पताल कोरोना मरीजों के इलाज से हाथ खड़े कर दिए हैं।

सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार के मुताबिक 18 अप्रैल को आरटीपीसीआर, ट्रुनॉट व एंटीजन कीट के माध्यम से 1107 व्यक्तियों का सैंपल संग्रहित किया गया। जिसमें 103 नए मरीज मिले हैं, जबकि पूर्व से संक्रमित 75 स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय 975 मरीजों में से 51 को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है। 924 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। पांच हजार से अधिक सैंपल का रिपोर्ट आना बाकी है। आज चार संक्रमित की मौत हुई है। जिसमें से दो की मौत सदर अस्पताल तथा दो की नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हुई है। कोरोना मीटर

कुल सक्रिय मरीज : 975

कुल मौत : 58

अबतक कुल संक्रमित : 8242

अबतक कुल स्वस्थ : 7209

अबतक कुल संग्रहित सैंपल : 636969

अबतक रिपोर्ट प्राप्त : 632567

रिपोर्ट अप्राप्त : 3845

18 अप्रैल को संग्रहित सैंपल : 1107

chat bot
आपका साथी