विवेक केसरी व निर्भय प्रताप ने बीपीएससी बेहतर रैंक ला बढ़ाया जिले का मान

बीपीएससी में सफल परीक्षार्थियों को सम्मानित करने का दौर जारी है। पूर्व विधायक ई. सत्नारायण सिंह के नेतृत्व में भाजपा नगर इकाई ने बीपीएससी की परीक्षा में 42 वा रैंक लाकर जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी बने वार्ड संख्या 27 निवासी ओमप्रकाश केसरी के पुत्र विवेक कुमार केसरी को अंग वस्त्र से व नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बुके देकर सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 10:10 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 10:10 PM (IST)
विवेक केसरी व निर्भय प्रताप ने बीपीएससी बेहतर रैंक ला बढ़ाया जिले का मान
विवेक केसरी व निर्भय प्रताप ने बीपीएससी बेहतर रैंक ला बढ़ाया जिले का मान

संवाद सहयोगी, डेहरी ऑनसोन : रोहतास। बीपीएससी में सफल परीक्षार्थियों को सम्मानित करने का दौर जारी है। पूर्व विधायक ई. सत्नारायण सिंह के नेतृत्व में भाजपा नगर इकाई ने बीपीएससी की परीक्षा में 42 वा रैंक लाकर जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी बने वार्ड संख्या 27 निवासी ओमप्रकाश केसरी के पुत्र विवेक कुमार केसरी को अंग वस्त्र से व नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बुके देकर सम्मानित किया। मौके पर विनय गुप्ता, महामंत्री कुंवर सिंह, उपाध्यक्ष वीर बसंत लाल, राजीव सिंह, भोला लाल दास, रवि शेखर, राजेश चंद्रवंशी, गुड्डू विश्वकर्मा, बबन प्रसाद, गोपाल केसरी समेत अन्य मौजूद थे।

वहीं टड़वा गांव निवासी निर्भय प्रताप सिंह को 225 वां रैंक प्राप्त कर राजस्व अधिकारी बनने पर लोगों ने बधाई दी है। इससे पहले निर्भय उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में साक्षात्कार तक पहुंचे थे। निर्भय ने मैट्रिक दरिहट हाईस्कूल, इंटरमीडिएट पटना के टीपीएस कॉलेज, व स्नातक मुम्बई के मरीन इंजीनियरिग रिसर्च इंस्टीट्यूट से किया है। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता व पिता जेएलएन कॉलेज के खेल प्रशिक्षक संजय सिंह के अलावा बड़े भाई डॉ. विवेक सिंह को दी है। निर्भय ने बताया कि इस परीक्षा की तैयारी में प्रतिदिन 10- 12 घंटे पढ़ाई के अलावा ज्यादा से ज्यादा पेपर सॉल्व करने पर फोकस किया। निर्भय को बधाई देने वाले में समाजसेवी राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र सिंह, प्यारेलाल ओझा, संजय सिंह बाला, जिलामंत्री अमृता सिंह उर्फ डिपल, विशु सिंह, राजीव सिंह, पूर्व प्राचार्य सच्चिदानंद सिंह, हरेंद्र हरियाली, एनसीसी शिक्षक सच्चिदा सिंह, अधिवक्ता प्रभात कुमार सिंह समेत अन्य शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी