पंचायत चुनाव को ले पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव को ले पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। एसपी आशीष भारती के अनुसार पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले में विधि- व्यवस्था शांति-व्यवस्था स्वच्छ निष्पक्ष शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण बनाने के लिए बिक्रमगंज अगरेर सासाराम व तिलौथू थाना क्षेत्र में वरीय पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों ने फ्लैग मार्च किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 09:51 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 09:51 PM (IST)
पंचायत चुनाव को ले पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
पंचायत चुनाव को ले पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

संवाद सहयोगी, डेहरी आनसोन : रोहतास। शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव को ले पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। एसपी आशीष भारती के अनुसार पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले में विधि- व्यवस्था, शांति-व्यवस्था, स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण बनाने के लिए बिक्रमगंज, अगरेर, सासाराम व तिलौथू थाना क्षेत्र में वरीय पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान लोगों में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए भयमुक्त होकर मतदान करने को प्रेरित भी किया गया। चुनाव में खलल व बाधा उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सासाराम व तिलौथू प्रखंड में चुनावी हलचल तेज जागरण संवाददाता ,सासाराम : रोहतास। दशहरा का पर्व संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गए हैं। चौथे चरण का मतदान 20 अक्टूबर को जिले के दो प्रखंडों सासाराम और तिलौथू में होना है। इसके लिए दोनों प्रखंडों में नामांकन तथा नाम वापसी की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। आयोग द्वारा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को सिबल वितरित भी कर दिया गया है। उम्मीदवारों को भी प्रचार के लिए मात्र दो दिन का ही समय बचा हुआ है। 18 अक्टूबर की शाम पांच बजे के बाद चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा । उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने बताया कि मतदान से पूर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट को दोनों प्रखंडों के सभी बूथों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान बूथ पर आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता की जांच की जाती है। सत्यापन के दौरान पाई गई कमियों को समय रहते दुरुस्त करा लिया जाएगा। जिससे वोटिग के दिन किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। बता दें चौथे चरण के लिए अभ्यर्थियों को छह अक्टूबर को चुनाव चिन्ह वितरित किया गया। इसके साथ ही नवरात्र भी शुरू हो गया। इस वजह से कुछ दिन के लिए प्रत्याशियों के चुनाव अभियान पर ब्रेक लग गया था। अब त्योहार संपन्न होते ही चुनावी हलचल शुरू हो गई है।

chat bot
आपका साथी