पांच सीडीपीओ का एक दिन का कटा वेतन, डीपीओ ने किया शो कॉज

रोहतास। बैठक से अनुपस्थित रहने वाले जिले के पांच प्रखंडों के सीडीपीओ का एक दिन का वेतन क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 06:05 PM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 06:05 PM (IST)
पांच सीडीपीओ का एक दिन का कटा वेतन, डीपीओ ने किया शो कॉज
पांच सीडीपीओ का एक दिन का कटा वेतन, डीपीओ ने किया शो कॉज

रोहतास। बैठक से अनुपस्थित रहने वाले जिले के पांच प्रखंडों के सीडीपीओ का एक दिन का वेतन काटा गया है। गत तीन नवम्बर को आयोजित बैठक से अनाधिकृत रूप से गायब रहने के मामले में डीपीओ सुनीता कुमारी ने यह आदेश गुरुवार को निर्गत किया है। साथ ही साथ अनुपस्थित रहने वाली सभी पांचों सीडीपीओ से शो कॉज भी किया गया। डीपीओ की ओर से किए गए शो कॉज का 24 घंटे के अंदर जबाव देने का निर्देश दिया गया है।

जानकारी के अनुसार तिलौथू, डेहरी सदर, कोचस, संझौली और राजपुर की सीडीपीओ पर यह कार्रवाई की गई है। पत्र में सभी सीडीपीओ को निदेशित किया गया है कि भविष्य में अवकाश स्वीकृत कराने के बाद ही मुख्यालय छोड़ने की अनुमति है। डीपीओ के अनुसार गत सभी के मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया था। परंतु संपर्क नहीं हो सका था। इसके पश्चात कार्यालय के अन्य सहयोगियों से बातचीत कर टेक होम राशन के प्रतिवेदन के बारे में वार्ता करने की जानकारी देने को कहा गया था। इसके बावजूद कोई जानकारी नहीं दी गई। रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण टेक होम राशन की पूरी तरह से समीक्षा नहीं हो पाई।

chat bot
आपका साथी