एक्सल टूटने से मालगाड़ी के पांच डब्बे पटरी से उतरे

डीडीयू-गया रेलखंड पर शिवसागर और कुम्हऊ स्टेशन के बीच समहुता गेट के पास मंगलवार की शाम डाउन लाइन पर मालगाड़ी के पांच डब्बे पटरी से उतर गए। जिससे इस रेलखंड पर डाउन लाइन में परिचालन प्रभावित हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:51 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:51 PM (IST)
एक्सल टूटने से  मालगाड़ी के पांच डब्बे पटरी से उतरे
एक्सल टूटने से मालगाड़ी के पांच डब्बे पटरी से उतरे

जागरण संवाददाता,सासाराम : डीडीयू-गया रेलखंड पर शिवसागर और कुम्हऊ स्टेशन के बीच समहुता गेट के पास मंगलवार की शाम डाउन लाइन पर मालगाड़ी के पांच डब्बे पटरी से उतर गए। जिससे इस रेलखंड पर डाउन लाइन में परिचालन प्रभावित हुआ है। वहीं अप लाइन से गाड़ियों को पार कराया जा रहा है। सूचना मिलते ही डीडीयू रेल डिविजन के वरीय अधिकारी दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

रेल अधिकारियों के अनुसार मालगाड़ी की एक बोगी का चारों एक्सल टूटने के कारण अन्य पांच डब्बे भी पटरी से उतर गए। घटना के दौरान मालगाड़ी तीन खंडों में विभाजित हो गई है। डाउन लाइन पर ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण फिलहाल डाउन लाइन का परिचालन बंद हो गया है। ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने के दौरान जोरदार आवाज हुई। जिससे आसपास के गांव के ग्रामीण कुछ देर तक तो समझ ही नहीं पाए कि आखिर क्या हो गया। जानकारी होते ही ग्रामीण घटनास्थल के लिए दौड़ पड़े। बताया जाता है कि ट्रेन की बोगी पटरी से उतरने के कारण कई रेल लाइन पोल भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसकी सूचना डीडीयू डिविजन को दे दी गई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके रावत ने ट्रेन के बेपटरी होने की घटना की अधिकारिक तौर पर पुष्टि की है।हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है। प्रथम ²ष्टया बोगी के एक्सेल के टूटने के कारण घटना होने की बात समझ में आ रही है। घटना के कारणों की सही जानकारी डीडीयू रेल मंडल के अभियंताओं द्वारा जांच कार्य पूरा होने के बाद ही सामने आ पाएगी।

chat bot
आपका साथी