सदर अस्पताल में कुव्यवस्था का आरोप लगा परिजनों ने किया हंगामा

स्थानीय सदर अस्पताल में आए दिन लोग कुव्यवस्था का आरोप लगा हंगामा कर रहे हैं। उनका कहना है कि चिकित्सक व चिकित्साकर्मी द्वारा उचित इलाज नहीं किए जाने से कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 09:24 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 09:24 PM (IST)
सदर अस्पताल में कुव्यवस्था का आरोप लगा परिजनों ने किया हंगामा
सदर अस्पताल में कुव्यवस्था का आरोप लगा परिजनों ने किया हंगामा

जागरण संवाददाता, सासाराम : स्थानीय सदर अस्पताल में आए दिन लोग कुव्यवस्था का आरोप लगा हंगामा कर रहे हैं। उनका

कहना है कि चिकित्सक व चिकित्साकर्मी द्वारा उचित इलाज नहीं किए जाने से कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो रही है। मंगलवार को भी करपुरवा से इलाज के लिए सदर अस्पताल आए लोग मरीज की मौत के बाद डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा अस्पताल परिसर में हंगामा किया। सुरक्षाबलों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।

उनका आरोप था कि कुछ दिन पूर्व में उनके मरीज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मरीज की स्थिति ठीक थी व अब उनकी छुट्टी होने वाली थी। सोमवार की रात्रि में डॉक्टर द्वारा एक इंजेक्शन लगाने के बाद स्थिति और बिगड़ती गई जिससे मरीज की मौत हो गई ।अस्पताल में इलाज के लिए आए अन्य मरीजों के परिजन भी अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे।बीते एक सप्ताह में दो बार सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद डॉक्टर के साथ मारपीट व अस्पताल में तोड़फोड़ की घटनाएं हो चुकी है। बीते 28 अप्रैल की रात्रि को भी इलाज के लिए नौहट्टा के मरीज के परिजनों ने मरीज की मौत के बाद कोविड वार्ड में तैनात डॉक्टर के साथ मारपीट की थी। दूसरी बार बीते सोमवार की सुबह स्थानीय गौरक्षणी मोहल्ले से इलाज के लिए अस्पताल आये परिजनों ने मरीज की मौत के बाद अस्पताल में तोड़फोड़ की व डॉक्टरों से मारपीट की थी।अस्पताल में इन दिनों गंभीर रोगियों की संख्या बढ़ी है। समय से इलाज और आक्सीजन न मिलने को लेकर आए दिन हंगामा हो रहा है।

वहां मौजूद अन्य लोगों का कहना था कि अस्पताल में मरीज को लेकर आने के बाद भर्ती कराने से लेकर इलाज कराने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। डॉक्टर जल्दी कोई रिस्पॉन्स नहीं लेते हैं। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी ने बताया कि अस्पताल के आधे से अधिक डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित हैं इसकी वजह से डॉक्टरों की संख्या में कुछ कमी आई है ।फिलहाल स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रोस्टर के अनुरूप चिकित्सकों तैनाती की गई है।ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर रोस्टर के अनुसार लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं।कोरोना के इस आपदा के समय में इलाज के लिए आए मरीज के परिजनों द्वारा भी धैर्य के साथ चिकित्साकर्मियों का सहयोग जरूरी है।

chat bot
आपका साथी