गुड्स शेड्स की क्षमता को विकसित कर सुविधाओं को किया जाएगा सुदृढ़

रोहतास पूर्व-मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा का शनिवार को होने वाले आरा-सासाराम रेल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 08:03 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 08:03 PM (IST)
गुड्स शेड्स की क्षमता को विकसित कर सुविधाओं को किया जाएगा सुदृढ़
गुड्स शेड्स की क्षमता को विकसित कर सुविधाओं को किया जाएगा सुदृढ़

रोहतास : पूर्व-मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा का शनिवार को होने वाले आरा-सासाराम रेलखंड का विडो इंस्पेक्शन तकनीकी कारणों से रद रहा, लेकिन पीडीडीयू डिवीजन के डीआरएम ने नोखा, बिक्रमगंज, पीरो समेत रेलखंड के अन्य स्टेशनों व हाल्टों का निरीक्षण कर वहां पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं व हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सासाराम में गुड्स शेड्स का विस्तार से निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में डीआरएम ने कहा कि सासाराम जंक्शन पीडीडीयू डिवीजन का अतिमहत्वपूर्ण स्टेशनों से एक है। यहां की गुड्स शेड्स की क्षमता को और बढ़ाते हुए सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा, ताकि काम करने वाले मजदूरों को मूलभूत सुविधाएं मिल सके। क्षमता कम होने के कारण मजदूर आधे दिन ही काम कर पाते हैं। साथ ही अतिरिक्त शौचालय का भी निर्माण किया जाएगा, जिससे कि उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े। स्वच्छता के मुद्दे पर डीआरएम ने कहा कि ठेकेदार को 24 घंटे प्लेटफार्म से लेकर पूरे स्टेशन परिसर की सफाई करने का सख्त निर्देश दिया गया है। अगर इसमें कोई कोताही बरती गई तो उसे कार्य से विमुक्त करने की कार्रवाई की जाएगी। अधूरे पड़े फुट ब्रिज व अन्य विकास कार्य पर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि सासाराम में डीएफसीसीईएल का कार्य भी चल रहा है। इसलिए प्रयास है कि बहुत कम समय में दोनों कार्य एक साथ पूरा हो। पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन के सदस्यों ने डीआरएम को ज्ञापन सौंप लंबित विकास कार्यों के अलावा प्लेटफार्म संख्या छह व सात पर वाटर हाइड्रेंट की व्यवस्था करने की माग की है। निरीक्षण के वक्त स्टेशन प्रबंधक केके पांडेय, आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके रावत समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी