एक किलोमीटर के दायरे में बसे गांवों के हर व्यक्ति की होगी कोरोना जांच

रोहतास। जिले में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही प्रशासन कोरोना टेस्ट का दायरा बढ़ाने का निर्ण

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 06:25 PM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 06:25 PM (IST)
एक किलोमीटर के दायरे में बसे गांवों के हर व्यक्ति की होगी कोरोना जांच
एक किलोमीटर के दायरे में बसे गांवों के हर व्यक्ति की होगी कोरोना जांच

रोहतास। जिले में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही प्रशासन कोरोना टेस्ट का दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया है। चुनाव के दौरान जिले में हुई बड़ी रैलियों वाले स्थान से एक किलोमीटर के दायरे में बसे गांवों के हर व्यक्ति का कोरोना जांच फिर से कराई जाएगी। साथ ही बस चालक व कंडक्टर का भी नए सिरे से कोविड 19 जांच कराई जाएगी। गुरुवार को हुई वीडियो कांफ्रेंसिग में प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने डीएम को यह निर्देश दिया। इस दौरान आयुक्त ने मतगणना तैयारियों का भी जायजा लिया।

आयुक्त ने कहा कि चुनाव की जहां भी बड़ी रैलियां हुई हैं, उस स्थान से एक किलोमीटर के परिधि में बसे गांवों के हर व्यक्ति की कोरोना जांच कराई जाए। साथ ही बस चालक व कंडक्टर के अलावा चुनाव में लगे कर्मियों की भी जांच कराई जाए, जिससे कोरोना संक्रमण के प्रसार पर रोक लग सके। जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मनोज तिवारी यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान, राजद नेता तेजस्वी यादव, जाप नेता पप्पु नेता, रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी समेत कई प्रमुख नेताओं की चुनावी रैली हो चुकी है। इस दौरान 10 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव मतगणना की तैयारियों से भी आयुक्त रूबरू हुए। डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने मतगणना को ले की गई तैयारी को विस्तार से बताया। वीडियो कांफ्रेंसिग में डीएम के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी