राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शामिल होने तिरुपति गए खिलाड़ी

रोहतास। आंध्र प्रदेश के तिरुपति में 23 से 25 नवंबर तक भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट (निडजाम) का आयोजन किया गया है। इसमें हिस्सा लेने के लिए जिले से खिलाड़ियों की 15 सदस्यीय टीम मंगलवार को रवाना हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 02:11 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:15 AM (IST)
राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शामिल होने तिरुपति गए खिलाड़ी
राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शामिल होने तिरुपति गए खिलाड़ी

रोहतास। आंध्र प्रदेश के तिरुपति में 23 से 25 नवंबर तक भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट (निडजाम) का आयोजन किया गया है। इसमें हिस्सा लेने के लिए जिले से खिलाड़ियों की 15 सदस्यीय टीम मंगलवार को रवाना हुई। राष्ट्रीय एथलीट रितेश कुमार के नेतृत्व में टीम रवाना हुई। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में खिलाड़ी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में शामिल हो अपनी खेल प्रतिभा का जलवा बिखरेंगे।

रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले से पांच बालिका व आठ बालक एथलीट तिरुपति रवाना हुए हैं। टीम में रितेश कुमार, आदर्श कुमार सिंह, प्रिस कुमार, शैलेश कुमार, प्रिस कुमार सिंह, ज्योति कुमारी और जिया सिंह (द डिवाइन पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज), पंकज कुमार (उच्च माध्यमिक विद्यालय तिलौथू), जूही कुमारी (केके उच्च माध्यमिक विद्यालय संझौली), रिया कुमारी (उच्च माध्यमिक विद्यालय खरारी), किरण सिंह (प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल), संदीप कुमार, नंद किशोर कुमार (शिक्षा निकेतन तुर्की) शामिल है। जबकि टीम प्रबंधक के रूप में रानू कुमार सिंह और प्रशिक्षक के रूप में द डिवाइन पब्लिक स्कूल की श्वेता सिंह हैं। जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष समेत अन्य ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। जिला खेल पदाधिकारी ने खिलाड़ियों को पदक लाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, शरद चंद संतोष, उमेश श्रीवास्तव, शारीरिक शिक्षक मनोज कुमार, सत्येंद्र कुमार, अमित कुमार सिंह, अरविद कुमार, निशांत कुमार, मेहताब आलम, उपेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी