कोरोना टीका को लेकर युवाओं में उत्साह, लोग कर रहे हैं जागरूक

जागरण संवाददाता सासाराम कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लॉकडाउन लगाया गया है। बावजूद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 06:58 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 06:58 PM (IST)
कोरोना टीका को लेकर युवाओं में उत्साह, लोग कर रहे हैं जागरूक
कोरोना टीका को लेकर युवाओं में उत्साह, लोग कर रहे हैं जागरूक

जागरण संवाददाता, सासाराम : कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लॉकडाउन लगाया गया है। बावजूद इसके कुछ लोग लापरवाह दिखाई देते हैं। बाजारों एवं सड़कों पर भीड़ जैसी परिस्थिति उत्पन्न कर देते और संक्रमण को बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो संक्रमण को रोकने के लिए खुद को तो सुरक्षित रखे ही हुए हैं। साथ ही साथ दूसरों को भी सुरक्षित रहने की सलाह देते हैं। साथ ही साथ टीकाकरण करा चुके लोग भी अन्य लोगों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। युवा व्यवसायी बलराम कुमार बताते हैं कि काफी इंत•ार के बाद 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ जो काफी ही खुशी की बात है। खुद टीका लगवाने के बाद अब वे सभी वर्ग के पात्र लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। साथ ही इंटरनेट मीडिया पर भी इसके लिए अपील कर रहे हैं। निजी कंपनी में कार्यरत अभिषेक कुमार ने भी टीकाकरण करवाया। उन्होंने कहा खुद के साथ साथ माता-पिता के अलावा अपनी पत्नी का भी टीकाकरण करवाया। उन्होंने लोगों से अपील कर रहे हैं कि टीकाकरण को लेकर सुनी सुनाई बातों पर ध्यान न दें और संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण जरूर करवाएं। उन्होंने कहा टीकाकरण के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार को अपनाते रहें। उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष सिंह ने भी 18 वर्ष से ऊपर टीकाकरण अभियान के दौरान अपने पूरे परिवार से साथ कोरोना से बचाव को लेकर टीकाकरण करवाया। साथ ही उन्होंने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अन्य लोगों से भी अपील की है कि संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण जरूर करवाएं। निजी स्कूल संचालक संतोष कुमार ने भी अपनी पत्नी के साथ कोरोना का टीका लेकर लोगों से अपील की है कि सभी कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं । उन्होंने कहा वर्तमान में टीका और खुद को सुरक्षित रखना ही संक्रमण से बचाव है। लोग जारी गाइडलाइंस का पालन जरूर करें एवं मास्क का इस्तेमाल करते रहें । साथ ही साथ भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करें।

chat bot
आपका साथी