रोहतास में नप की उदासीनता से शहर का प्रमुख व्यावसायिक स्थल धर्मशाला रोड जलमग्न

शहर के जल निस्तारण व्यवस्था का आलम यह है कि यहां का महत्वपूर्ण व्यवसायिक माने जाने वाला धर्मशाला रोड आज भी जलमग्न है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 11:21 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 11:21 PM (IST)
रोहतास में नप की उदासीनता से शहर का प्रमुख व्यावसायिक स्थल धर्मशाला रोड जलमग्न
रोहतास में नप की उदासीनता से शहर का प्रमुख व्यावसायिक स्थल धर्मशाला रोड जलमग्न

रोहतास। शहर के जल निस्तारण व्यवस्था का आलम यह है कि यहां का महत्वपूर्ण व्यवसायिक माने जाने वाला धर्मशाला रोड आज भी जलमग्न है। इस रोड में व्यवसायिक केंद्रों के कारण लोगों का आना-जाना लगा रहता है। जलजमाव के कारण लोगों की आवाजाही काफी कम हो गई है। जलजमाव होने के कारण दुकानों में पानी घुसने से लाखों का माल खराब हो गया है। नाला का सफाई नहीं होने के कारण रोड में जल जमाव हुआ है।

दुकानदारों का कहना है कि पहले लाकडाउन के कारण स्थिति पतली हो गई है। इसके बाद जलजमाव के कारण अनलाक में भी व्यवसायिक गतिविधियां लगभग ठप पड़ गई है। शहर का यह अकेला इलाका नहीं है। ऐसे उदाहरणों में शहर का शहजलालपीर, करन सराय, अड्डा रोड, पुरानी पंजाबी कॉलोनी, गोपालगंज, प्रेमचंद पथ गौरक्षणी, खिलनगंज, सदर अस्पताल पुराने गेट वाली रोड से लेकर वार्ड संख्या 28, 29, 30, 31, 32 व 33 के कई मोहल्लों शामिल है। जहां भयंकर जल जमाव की स्थिति है। लगभग डेढ माह पूर्व नगर परिषद बोर्ड ने शहर के कुल 105 नालों की सफाई के लिए टेंडर करने की हरी झंडी दे दी थी। बोर्ड की मंजूरी को दरकिनार करते हुए ईओ अभिषेक आनंद ने महज 29 नालों की सफाई टेंडर से कराने का प्रस्ताव वरीय अधिकारियों को भेज मामले को खटाई में डाल दिया। आलम यह है कि गजराढ़ नाला, रौजा रोड नाला, सागर नाला, बौलिया नाला, मंडई चौखंडी धर्मशाला नाला, बौलिया नाला, लश्करीगंजबांध नाला, शेरगंज से जिला परिषद का नाला की अभी तक सफाई कार्य शुरु नहीं हो सका है।

chat bot
आपका साथी