जर्जर सड़क से ग्रामीण परेशान

रोहतास। प्रखंड के बड़का गांव से लेकर सिसिरित तक सड़क की जर्जर स्थिति के चलते पैदल चलना भी मुश्किल हो र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 05:32 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 05:32 PM (IST)
जर्जर सड़क से ग्रामीण परेशान
जर्जर सड़क से ग्रामीण परेशान

रोहतास। प्रखंड के बड़का गांव से लेकर सिसिरित तक सड़क की जर्जर स्थिति के चलते पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों की मानें तो डेढ़ किलोमीटर तक सड़क बन जाने से ही इस गांव की दूरी बहुत कम हो जाएगी। जबकि सिसिरित मोड़ होकर कृष्णपुर हाई स्कूल से जाने पर दूरी बढ़ जाती है। ग्रामीणों द्वारा इस सड़क के निर्माण के लिए सांसद, विधायक व विधान पार्षद से कई बार मांग की गई, लेकिन अबतक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। स्थिति यह है कि कोई वाहन चालक इस मार्ग पर जाने से कतराता है। सड़क निर्माण नहीं होने से बरांव-दिनारा पथ को जाम करने का मूड बना रहे हैं। पूर्व मुखिया बबन दुबे, पैक्स अध्यक्ष नरेन्द्र दुबे, ब्राह्मण चेतना समिति के मेलु मिश्र ने प्रशासन से शीघ्र सड़क निर्माण करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी