अनलॉक : प्रशासन ने तय किया दिन, तीन श्रेणियों में खुल रही जिले की दुकानें

बुधवार से लॉकडाउन पूरी तरह से समाप्त हो गया। अनलॉक में दी जाने वाली राहत व बरती जाने वाली सख्ती का खाका जिला प्रशासन द्वारा तैयार कर लिया गया है। आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर अनलॉक में खुलने वाली अन्य दुकानों का दिन तय कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 10:42 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 10:42 PM (IST)
अनलॉक : प्रशासन ने तय किया दिन, तीन श्रेणियों में खुल रही जिले की दुकानें
अनलॉक : प्रशासन ने तय किया दिन, तीन श्रेणियों में खुल रही जिले की दुकानें

जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। बुधवार से लॉकडाउन पूरी तरह से समाप्त हो गया। अनलॉक में दी जाने वाली राहत व बरती जाने वाली सख्ती का खाका जिला प्रशासन द्वारा तैयार कर लिया गया है। आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर अनलॉक में खुलने वाली अन्य दुकानों का दिन तय कर दिया गया है। दूध, सब्जी, किराना, मांस- मछली, खाद, बीज, कृषि यंत्र समेत आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी दुकानें रोज खुलेगी, जबकि अन्य सामान वाले दुकान एक दिन के अंतराल पर खुलेंगे। राहत देने के बावजूद कोरोना संक्रमण व लोगों की लापरवाही को देखते हुए जिला प्रशासन नरमी नहीं बरतेगा। दुकानदारों को कोरोना से बचाव को ले जारी गाइडलाइन को सख्ती से पालन करना होगा। जिनके द्वारा आदेश का उल्लंघन किया जाएगा उनपर कार्रवाई भी होगी।

बाजारों में भीड़ कम हो इसे देखते हुए दुकानों को तीन श्रेणी में बांट कर उसे खोलने का निर्देश दिया गया है। प्रथम श्रेणी की दुकानें प्रतिदिन खुलेंगी, जबकि द्वितीय व तृतीय श्रेणी की दुकान सप्ताह में तीन दिन खुलेंगी। इसे ले डीएम व एसपी के संयुक्त हस्ताक्षर से नया गाइड लाइन जारी किया गया है। जिसमें हर क्षेत्र की दुकानों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। प्रभारी डीएम सुरेंद्र प्रसाद के मुताबिक सभी लोगों के लिए अनिवार्य होगा कि वे अपने आवास क्षेत्र के नजदीक की दुकानों से ही खरीदारी करें। दुकानों से लेकर कार्यालयों तक मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। काउंटरों पर दुकानदार साबुन सैनिटाइजर नि:शुल्क उपलब्ध कराएंगे। कम से कम दो गज की दूरी का अनुपालन करना भी जरूरी होगा। सर्दी खांसी होने पर काउंटर पर आने की अनुमति नहीं होगी। बिक्रमगंज व सासाराम अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत खुलने वाली द्वितीय व तृतीय श्रेणी की दुकानों का दिन तय किया गया है। दोनों अनुमंडल के द्वितीय श्रेणी की दुकानें सप्ताह में सोमवार, बुधवार व शुक्रवार तथा तृतीय श्रेणी दुकान मंगल, गुरुवार व शनिवार को खुलेंगी। जबकि डेहरी अनुमंडल क्षेत्र की प्रथम व द्वितीय श्रेणी दुकानें 21 अप्रैल 2021 को एसडीपीओ डेहरी की अध्यक्षता में चेंबर ऑफ कॉमर्स के के साथ हुई बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में खुलेगी। जिसमें रविवार, मंगलवार व शुक्रवार को द्वितीय श्रेणी तथा सोमवार, गुरुवार व शनिवार को तृतीय श्रेणी की दुकानों को खोलने का निर्णय लिया गया है। प्रतिदिन खुलने वाली दुकानें :

किराना दुकान, डेयरी, मिल्क बूथ, मेडिकल, दवा दुकानें, सभी अस्पताल, निजी क्लीनिक, ई-कॉमर्स सेवा, फल-सब्जी मंडी, पशु चारा की दुकानें, रेस्टूरेंट आदि में होम डिलेवरी, अनाज मंडी, मीट एवं मछली की दुकानें, हाई सिक्यूरिटी पंजीकृत प्लेट दुकानें, ऑटो मोबाइल, व‌र्क्स शॉप, गैरेज, सर्विस सेंटर, ऑटोमोबाइल, टायर व टयूब्स, स्पेयर पार्टस, साइकिल की दुकान, मोची, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, अन्य आवश्यक सेवाएं, निर्माण सामग्री के भंडारण एवं बिक्री से संबंधित प्रतिष्ठान यथा, सिमेंट, स्टील, ब्लॉक, ईंट, बालू, स्टोन,प्लास्टिक पाइप, हार्डवेयर, सैनिटरी फिटिग, लोहा, पेंट ।

(बिक्रमगंज व सासाराम अनुमंडल)

सोमवार, बुधवार व शुक्रवार :

इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स, पंखा, कूलर, एयर कंडीशनर, विक्री एवं मरम्मत, इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स यथा मोबाइल, कम्यूटर, लैपटॉप, यूपीएस, एवं बैट्री, सैलून पर्लर, फर्निचर, सोना-चांदी की दुकानें।

मंगलवार, गुरुवार व शनिवार :

कपड़ा, रेडिमेड, जूता-चप्पल, ड्राई क्लीनर्स, बर्तन, खेल सामग्री के अलावा अन्य सभी दुकान जो किसी सूची में शामिल नहीं है।

chat bot
आपका साथी