मेडिकल स्टोर पर प्रदर्शित करें दवा एवं उपकरण का रेट चार्ट

रोहतास। शहर में कोरोना संक्रमण से बचाव में काम आने वाली दवा एवं आवश्यक उपकरण की का

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 07:23 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 07:23 PM (IST)
मेडिकल स्टोर पर प्रदर्शित करें दवा एवं उपकरण का रेट चार्ट
मेडिकल स्टोर पर प्रदर्शित करें दवा एवं उपकरण का रेट चार्ट

रोहतास। शहर में कोरोना संक्रमण से बचाव में काम आने वाली दवा एवं आवश्यक उपकरण की कालाबाजारी की मिली शिकायत पर सोमवार को एसडीएम ने दवा व्यवसायियों के साथ बैठक की। इस दौरान आवश्यक दवा एवं उपकरण ऑक्सीमीटर,ऑक्सीजन रेगुलेटर,स्टीम मशीन समेत अन्य वस्तुओं की कालाबाजारी का मामला दवा व्यवसायियों एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सचिव के समक्ष उठाया गया।

एसडीएम सुनील कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना के द्वितीय लहर से बचाव के लिए सभी आवश्यक उपकरणों समेत कई दवा जो कोरोना संक्रमण के समय उपयोग में लाए जाते हैं । उसे निर्धारित दर पर बिक्री करें। साथ ही सभी दवा विक्रेताओं को अपने अपने मेडिकल स्टोर पर कोरोना वायरस संबंधित दवाओं एवं मशीनों का कंपनीवार दर चार्ट अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने का निर्देश दिया। निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर बिक्री किए जाने की शिकायत मिलने पर संबंधित दवा विक्रेता के विरुद्ध आपदा अधिनियम के तहत दंडात्मक कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की भी बात कही। बैठक में उपस्थित दवा विक्रेताओं द्वारा उक्त मामले पर सहमति प्रदर्शित करते हुए दवा एवं आवश्यक उपकरण की दर तालिका प्रदर्शित करते हुए निर्धारित मूल्य पर दवा तथा उपकरण बिक्री करने का आश्वासन एसडीएम को दिया। साथ ही साथ अनुमंडलधिकारी को रोहतास केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा दवा एवं उपकरण के रेट चार्ट भी उपलब्ध कराए गए। जिसमें नेबुलाइजर मशीन की कीमत 2000 रुपए, पल्स ऑक्सीमीटर 1500 रुपए , स्टीम मशीन 400 रुपए के साथ हैंड सैनिटाइजर समेत कई दवाएं एमआरपी पर बिक्री करने का भी लिस्ट सौंपा। बैठक में एएसपी संजय कुमार, रोहतास केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीनिवास सिंह, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार, सचिव अशोक कुमार, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बबल कश्यप, सचिव संतोष कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी