तीन और कोरोना संक्रमित की मौत, 195 मिले नए मरीज

जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है। बड़ी तादाद में नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 05:09 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 05:09 PM (IST)
तीन और कोरोना संक्रमित की मौत, 195 मिले नए मरीज
तीन और कोरोना संक्रमित की मौत, 195 मिले नए मरीज

जागरण संवाददाता, सासाराम : जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है। बड़ी तादाद में नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। बुधवार को जिले में कोरोना से तीन और संक्रमित की मौत हुई है, जबकि 195 नए मरीज मिले हैं। जिसमें से 67 को इलाज के लिए सदर अस्पताल के अलावा एनएमसीएच जमुहार समेत विभिन्न अस्पतालों में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। अब यहां पर कोरोना से मरने वालों की संख्या 73 हो गई है। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या भी 1219 हो गई है। सक्रिय 1219 में से 67 का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। जबकि 1152 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।

प्रतिदिन बड़े पैमाने पर मिल रहे नए मरीजों के बावजूद आमलोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही हैं। बाजारों में भीड़ के बीच सामान खरीदने व घर से बगैर मास्क के निकलने की आदत नही छूटी नहीं है। बहरहाल कोरोना के प्रति लोगों में न तो डर-भय है न सतर्कता। संक्रमण का असर सैंपल जांच व कोरोना वैक्सीनेशन पर भी पड़ने लगा है। सदर अस्पताल के अधिकांश चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों के संक्रमित हो जाने के कारण बुधवार को न तो टीकाकरण कार्य हुआ न सही सलामत सैंपल संग्रहित किया गया। 12 बजे के बाद सैंपल संग्रहण का काम बंद कर दिया गया था। सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार के मुताबिक 20 अप्रैल को आरटीपीसीआर, ट्रुनॉट व एंटीजन कीट के माध्यम से 2003 व्यक्तियों का सैंपल संग्रहित किया गया। जिसमें 195 नए मरीज मिले हैं, जबकि पूर्व से संक्रमित 46 स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय 1219 मरीजों में से 67 को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है। 1152 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। दो हजार सैंपल का रिपोर्ट आना बाकी है।

कोरोना मीटर

ताजा नए मामले (बुधवार) : 195

एक दिन पहले मिले मामले : 145

वर्तमान संक्रमित : 1219

कुल मामले : 8583

कुल मौत : 73

स्वस्थ हुए : 7294

chat bot
आपका साथी