कोरोना का कहर : 24 घंटे में एक दर्जन संक्रमितों की मौत, 70 पर पहुंचा मृतकों का आंकड़ा

जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है। नए मरीज मिलने से लेकर मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। 24 घंटे के दौरान जिले में कोरोना से एक दर्जन संक्रमितों की मौत हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 05:44 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 05:44 PM (IST)
कोरोना का कहर : 24 घंटे  में एक दर्जन संक्रमितों की मौत, 70 पर पहुंचा मृतकों का आंकड़ा
कोरोना का कहर : 24 घंटे में एक दर्जन संक्रमितों की मौत, 70 पर पहुंचा मृतकों का आंकड़ा

जागरण संवाददाता, सासाराम : जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है। नए मरीज मिलने से लेकर मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। 24 घंटे के दौरान जिले में कोरोना से एक दर्जन संक्रमितों की मौत हो गई है, जबकि 103 नए मरीज मिले हैं। जिसमें से 59 को इलाज के लिए सदर अस्पताल के अलावा एनएमसीएच जमुहार समेत विभिन्न अस्पतालों में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। मंगलवार को कोरोना से सदर अस्पताल में दो, एनएमसीएच जमुहार में तीन, दिनारा में एक के मरने की सूचना है।

अब यहां पर कोरोना से मरने वालों की संख्या 70 पर पहुंच गई है। मरने वालों में अधिवक्ता व शिक्षक भी शामिल हैं। फिलहाल जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या भी एक हजार को पार कर गया है। 975 से बढकर 1076 हो गई है। जिसमें से 59 का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। जबकि 1017 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। प्रतिदिन बड़े पैमाने पर मिल रहे नए मरीजों के बावजूद आमलोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही हैं। बाजारों में भीड़ के बीच सामान खरीदने व घर से बगैर मास्क के निकलने की आदत नही छूटी नहीं है। बहरहाल कोरोना के प्रति लोगों में न तो डर-भय है न सतर्कता।

सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार के मुताबिक 19 अप्रैल को आरटीपीसीआर, ट्रुनॉट व एंटीजन कीट के माध्यम से 1781 व्यक्तियों का सैंपल संग्रहित किया गया। जिसमें 145 नए मरीज मिले हैं, जबकि पूर्व से संक्रमित 39 स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय 1076 मरीजों में से 59 को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है। 1017 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। पांच हजार से अधिक सैंपल का रिपोर्ट आना बाकी है। 24 घंटे के दौरान जिन एक दर्जन सक्रमितों की मौत हुई, उसमें से सात मंगलवार को हुई है। जबकि पांच की मौत एक दिन पूर्व हुई है।

कोरोना मीटर

कुल सक्रिय मरीज : 1076

कुल मौत : 70

अबतक कुल संक्रमित : 8387

अबतक कुल स्वस्थ : 7248

अबतक कुल संग्रहित सैंपल : 638750

अबतक रिपोर्ट प्राप्त : 633225

रिपोर्ट अप्राप्त : 4402

19 अप्रैल को संग्रहित सैंपल : 1076

chat bot
आपका साथी