भदोखरा आहार से मिला दो दिन से लापता युवक का शव

थाना क्षेत्र के भदोखरा गांव से सटे एक आहार से रविवार की सुबह पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया। मृतक की पहचान इसी थाना के मिर्जापुर गांव निवासी अवधेश पासी के 20 वर्षीय पुत्र बाबूलाल पासी के रूप में की गई है ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 04:48 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 05:25 PM (IST)
भदोखरा आहार से मिला दो दिन से लापता युवक का शव
भदोखरा आहार से मिला दो दिन से लापता युवक का शव

रोहतास । थाना क्षेत्र के भदोखरा गांव से सटे एक आहार से रविवार की सुबह पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया। मृतक की पहचान इसी थाना के मिर्जापुर गांव निवासी अवधेश पासी के 20 वर्षीय पुत्र बाबूलाल पासी के रूप में की गई है । इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि बाबूलाल शुक्रवार की सुबह यह कहकर घर से निकला था कि जंगल से लकड़ी लेकर शाम को लौट आएंगे। लेकिन वह भदोखरा गांव के सिवान में स्थित एक आहार में पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में चला गया और उसकी डूबने से मौत हो गई। जिसका आज शव बरामद हुआ। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले अंत्यपरीक्षण कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया है। इस घटना को ले कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि बाबूलाल गांव के अन्य 3 लोगों के साथ जंगल गया था। वह उसी दिन शाम में अपने साथियों के साथ घर वापस भी आ रहा था । उसे बेलवई घाट स्थित मंदिर के समीप गांजा पीते कुछ लोगों ने देखा भी था। उसके बाद अपने साथियों को घर जाने को कहा। साथी तो घर आ गए, परंतु वह नहीं आया। स्वजनों ने देर रात तक घर नहीं आने पर शनिवार की शाम तक उसकी खोजबीन की, लेकिन कहीं अता पता नहीं चला। आज सुबह लकड़हारे ने पानी में तैरता हुआ एक शव देख ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और वहां लोगों की भीड़ लग गई। शव की जानकारी मिलने पर मृतक के स्वजनों ने घटनास्थल पर पहुंच उसकी पहचान की और इसकी सूचना पुलिस को दी।

chat bot
आपका साथी