स्कार्पियो की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत, पथराव में छह पुलिसकर्मी जख्मी

रोहतास भानस ओपी क्षेत्र के कुंड स्कूल के समीप दिनारा-बरांव पथ पर गुरुवार की रात तेज गति

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 11:21 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 11:21 PM (IST)
स्कार्पियो की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत, पथराव में छह पुलिसकर्मी जख्मी
स्कार्पियो की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत, पथराव में छह पुलिसकर्मी जख्मी

रोहतास : भानस ओपी क्षेत्र के कुंड स्कूल के समीप दिनारा-बरांव पथ पर गुरुवार की रात तेज गति से आ रही स्कार्पियो ने एक साइकिल सवार युवक को रौंदा डाला, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने गंभीर अवस्था में इलाज के लिए उसे मोटरसाइकिल पर किसी तरह लादकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन स्वजनों द्वारा सासाराम ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक 31 वर्षीय रवि पासवान भानस ओपी क्षेत्र के गोपालपुर निवासी राजकुमार पासवान का पुत्र बताया जाता है। कुछ स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से चालक स्कार्पियो लेकर भागने में सफल हो गया। साइकिल सवार की मौत की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को स्वजनों के साथ पीड़ित परिवार को मुआवजा एवं स्कार्पियो चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कुंड चौक पर एनएच 30 को जाम कर यातायात ठप कर दिया। मौके पर जाम छुड़ाने पहुंची पुलिस व जाम लगाए लोगों के बीच झड़प हो गई, जिसमें थानाध्यक्ष समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। जिसकी सूचना मिलते ही एसडीएम विजयंत, एसडीपीओ राजकुमार, भानस ओपी प्रभारी उपेंद्र नारायण यादव, दिनारा प्रभारी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, नटवर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, बीडीओ संजय कुमार दास समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसडीएम तथा एसडीपीओ ने सरकारी प्रविधान के अनुसार मुआवजा राशि व स्कार्पियो चालक की गिरफ्तारी का आश्वासन दे काफी समझाने बुझाने के बाद लोग जाम हटाने पर राजी हुए।

जाम कर रहे लोगों का कहना था कि गुरुवार शाम साइकिल सवार रवि पासवान दिनारा बाजार से अपने गांव गोपालपुर जा रहा था, इसी क्रम में सासाराम की ओर से तेज रफ्तार में आ रही स्कार्पियो ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद कुछ स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से चालक स्कार्पियो लेकर भाग गया। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश उत्पन्न हो गया। रवि की मौत की खबर सुन आक्रोशित ग्रामीणों ने आज स्वजनों के साथ पीड़ित परिवार को मुआवजा एवं स्कार्पियो चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एनएच 30 को जाम कर यातायात बाधित कर दिया। भानस ओपी प्रभारी ने बताया कि मृतक की पत्नी सरिता देवी के बयान पर दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि स्कार्पियो के मालिक दिनारा निवासी इजहार खां एवं उनके पुत्र चालक अमीर खान को अभियुक्त बनाया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। बीडीओ संजय कुमार दास ने पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता देने की बात कही है।

लाठी-डंडा लेकर पुलिस से भिड़े आक्रोशित लोग

भानस ओपी क्षेत्र के दिनारा बरांव पथ पर कुंड गांव के पास गुरुवार की देर शाम एक स्कार्पियो की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत की खबर सुन आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार की सुबह ही कुंड चौक पर एनएच 30 को जाम कर दिया। सूचना पाकर जब भानस ओपी प्रभारी उपेंद्र नारायण यादव दल बल के साथ जाम छुड़ाने पहुंचे तो आक्रोशित लोग लाठी-डंडा लेकर पुलिस से भिड़ गए व पथराव भी किया। इसमें ओपी अध्यक्ष समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। लोगों के अचानक हमला देख पुलिसकर्मी घबरा गए और भागकर किसी तरह जान बचाई। उसी समय दिनारा प्रभारी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद मामला कुछ शांत हुआ। इस झड़प में भानस ओपी प्रभारी उपेंद्र नारायण यादव, जेएसआइ सुरेश कुमार झा, जीएसआई जगनारायण ठाकुर, जमादार जगन्नाथ पासवान, हवलदार मिथिलेश पांडेय एवं महिला सिपाही दीपा कुमारी जख्मी हो गई। सभी घायल पुलिस कर्मियों का इलाज दिनारा पीएससी में कराया जा रहा है। ओपी प्रभारी ने बताया कि इस घटना को लेकर उग्र लोगों के विरुद्ध पुलिस कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। इस घटना के बाद एसडीएम विजयंत एवं एसडीपीओ राजकुमार के हस्तक्षेप के बाद सड़क जाम समाप्त हो सका।

chat bot
आपका साथी