शरद पूर्णिमा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

शरद पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार की रात शहर मेदनी स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:29 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:29 PM (IST)
शरद पूर्णिमा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
शरद पूर्णिमा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

रोहतास। शरद पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार की रात शहर मेदनी स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शास्त्रीय गायन के साथ-साथ भजन विशेष रूप से गाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक जय प्रकाश दुबे ने की।

राम जानकी मंदिर के महंत अनंताचार्य ने बताया कि चार माह पूर्व भगवान क्षीरसागर में शयन करते हैं और शरद पूर्णिमा के दिन जगते हैं। इस अवसर पर प्रतिवर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। गायक के रूप में बाऊर निवासी गायक वीरेंद्र तिवारी, शिवपूजन चौबे, सत्येंद्र दुबे, नाल वादक व बाल कलाकार अमरिदर दुबे, श्रीभगवान ओझा, तबला वादक नंदकिशोर पाठक अपनी कला से उपस्थित सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मौके पर सुदामा दुबे, शैलेश दुबे, सोनू दुबे, पारसनाथ दुबे, ललन दुबे, सुरेंद्र दुबे, गुप्तेश्वर दुबे, राधेश्याम दुबे समेत कई मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी