..आपकी यह लापरवाही ,कहीं अन्य लोगों के जीवन पर पड़ न जाए भारी

संक्रमण दर कम होते ही लोग लापरवाही बरतना शुरू कर दिए हैं। अब कम ही लोग घर से बाहर सार्वजनिक स्थान पर मास्क पहनकर निकलते हैं । बाजारों में तथा भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी शारीरिक दूरी का पालन नहीं कराया जाता है। यह लापरवाही आम जन के जानमाल पर भारी पड़ सकती है ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 10:10 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 10:10 PM (IST)
..आपकी यह लापरवाही ,कहीं अन्य लोगों के जीवन पर पड़ न जाए भारी
..आपकी यह लापरवाही ,कहीं अन्य लोगों के जीवन पर पड़ न जाए भारी

जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। संक्रमण दर कम होते ही लोग लापरवाही बरतना शुरू कर दिए हैं। अब कम ही लोग घर से बाहर सार्वजनिक स्थान पर मास्क पहनकर निकलते हैं । बाजारों में तथा भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी शारीरिक दूरी का पालन नहीं कराया जाता है। यह लापरवाही आम जन के जानमाल पर भारी पड़ सकती है । दैनिक जागरण की टीम ने मंगलवार को शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया । इस दौरान लोगों में सुरक्षा के प्रति थोड़ी भी चिता नहीं दिखी। लोग बेखौफ होकर बिना मास्क पहने ही घूमते नजर आए वहीं कोविड गाइडलाइन का अनुपालन होते कहीं नहीं दिखा। ²श्य - एक

स्थान : करगहर मोड़

समय : दोपहर तीन बजे स्थानीय करगहर मोड़ पर सवारी के इंतजार में खड़ी बस में गाइडलाइन की अवहेलना देखने को मिली।बाहर में तो नोटिस चिपका था नो मास्क नो एंट्री लेकिन अंदर बैठे आधे से अधिक लोग बिना मास्क के ही बैठे मिले।अपना फोटो खींचता देख कोई गमछे से तो कोई दुपट्टे से अपना मुंह नाक ढंकने लगे। वहीं 50 फीसद से अधिक यात्रियों को ढ़ोने पर सरकार द्वारा मना किए जाने के बाद भी बस की सभी सीटें भरी हुई थी। ²श्य- दो

स्थान : नेहरू शिशु उद्यान

समय : शाम चार बजे

कोरोना को लेकर फिलहाल शहर के सभी मॉल, स्टेडियम और पार्क बंद रखे जाने का निर्देश है।लेकिन मंगलवार को पार्क में लगभग दो दर्जन लोग समूह में एकत्र हो खड़े मिले। इस दौरान वहां मौजूद ना किसी व्यक्ति के पास मास्क था और ना ही कोई शारीरिक दूरी का पालन कर रहा था। लॉकडाउन के दौरान भी पार्क में इतनी संख्या में समूह बना लोग वहां क्या कर रहे थे इसका जवाब उनमें से किसी के पास नहीं था। इस संबंध में पूछे जाने पर सभी लोग जवाब देने से कतराते रहे। कहा कि वे घूमने के लिए पार्क में आए हैं। जबकि यह पार्क नगर परिषद के हवाले है।

chat bot
आपका साथी