आपराधिक घटनाओं को ले थाने में अधिकारियों की विशेष बैठक

रोहतास। थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी छिनैती व लूट की घटनाओं पर अंकुश नहीं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 06:08 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 06:08 PM (IST)
आपराधिक घटनाओं को ले थाने में अधिकारियों की विशेष बैठक
आपराधिक घटनाओं को ले थाने में अधिकारियों की विशेष बैठक

रोहतास। थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी, छिनैती व लूट की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगना और अब तक के अपराध में किसी की गिरफ्तारी नहीं होना थानाध्यक्ष के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। शनिवार की शाम थाने में पुलिस के क्षेत्रीय अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें काफी देर तक क्षेत्र में बढ़ते अपराध व अपराधियों की गिरफ्तारी में स्थानीय थाने की पुलिस की नाकामी पर ही चर्चा की गई। हलाकि बैठक की बात बाहर तक न पहुंचे इसे लेकर प्रत्येक अधिकारियों ने परहेज रखा। पुलिस इंस्पेकर मनोज कुमार ने किसी भी हाल में बैठक की बात को बाहर लाने से मना कर दिया। माना जा रहा है कि चोर व लुटेरों के बढ़ते हौसले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए अपराधियों पर जल्द शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गई है। पुलिस सूत्रों की माने तो हाल की घटनाओं को ले इस बैठक के बाद थानाध्यक्ष के विरूद्ध एसपी की भृकुटी तन गई है। इनके विरूद्ध कार्रवाई की गाज भी गिर सकती है। सूत्रों के हवाले से बताया गया कि इन घटनाओं में शामिल अपराधियो की धर- पकड़ की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच के लोग ले सकते हैं। ऐसे में अब अपराधियों की शामत भी आने वाली है। वो कहीं भी जा छुपे हों इनके शिकंजे से बच नहीं सकते । करीब चार माह पहले प्राथमिक विद्यालय डिहरा ( कन्या ) में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोपित शिक्षक हीरा साह की गिरफ्तारी अबतक नहीं होने से बैठक में शामिल अधिकारियों ने भी कड़ी नाराजगी जताई है। इनके मुताबिक बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर, स्थानीय थाने के अधिकारी समेत क्राइम ब्रांच के भी अधिकारी शामिल थे। इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि बैठक की बात को बाहर लीक नहीं किया जाएगा।अपराधियों की नकेल कसने की तैयारी की जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी