मतगणना की तैयारी पूरी, काराकाट के 592 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के विभिन्न पदों के लिए संपन्न हुए चुनाव का परिणाम रविवार को आएगा। ऐसे में किसके सिर सजेगा ताज और किसका छिनेगा राज यह आज तय हो जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 10:47 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 10:47 PM (IST)
मतगणना की तैयारी पूरी, काराकाट के 592 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज
मतगणना की तैयारी पूरी, काराकाट के 592 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

संवाद सूत्र, काराकाट : रोहतास। प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के विभिन्न पदों के लिए संपन्न हुए चुनाव का परिणाम रविवार को आएगा। ऐसे में किसके सिर सजेगा ताज और किसका छिनेगा राज, यह आज तय हो जाएगा। प्रखंड में मुखिया के 19, पंचायत समिति सदस्य के 27, सरपंच के 19, पंच के 262, वार्ड सदस्य के 262 व जिला परिषद सदस्य के तीन पद हैं। इन पदों के लिए कुल 2017 उम्मीदवार किस्मत आजमाने को चुनाव मैदान में उतरे थे।

पदवार अभ्यर्थियों में मुखिया पद के लिए 61 पुरुष व 77 महिला कुल 138, बीडीसी के 91 पुरुष व 69 महिला यानी 160, पंच के 168 पुरुष व 245 महिला कुल 413, सरपंच के 53 पुरुष व 48 महिला यानि 101 व जिला परिषद पद के लिए 31 अभ्यर्थियों का फैसला आज होना है। इस बार मुखिया, बीडीसी, वार्ड सदस्य व जिला परिषद सदस्य के लिए ईवीएम से मतदान कराए गए हैं। इन सभी पदों का परिणाम शाम तक सामने आ जाएगा। बैलेट पेपर द्वारा हुए सरपंच व पंच पद के परिणाम में कुछ बिलंब हो सकता है। मतगणना का कार्य जिला मुख्यालय स्थित तकिया बाजार परिसर में होगा। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सिद्धार्थ कुमार के अनुसार सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे शुरू हो जाएगा और दोपहर 12 बजे के बाद परिणाम आने शुरू हो जाएंगे। मतगणना कक्ष में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों व उनके मतगणना अभिकर्ता को पास निर्गत किया गया है। मतगणना के लिए छह टेबल बनाए गए हैं, जहां एक-एक पद की मतगणना की जाएगी। तिलौथू में पंच के 52 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित,1112 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

पंचायत चुनाव का लोगो लगा लेंगे

संवाद सूत्र, तिलौथू : रोहतास। तिलौथू प्रखंड में होने वाले चौथे चरण के पंचायत चुनाव में नाम वापसी के बाद कुल 52 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। ग्राम कचहरी पंच पद के 52 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है।

जिला पंचायती राज कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नाम वापस लेने वाले अभ्यर्थियों में जिला परिषद पद के लिए -एक, मुखिया पद के लिए तीन, बीडीसी के लिए दो ,वार्ड सदस्य के लिए दो तथा पंच पद के लिए दो उम्मीदवार शामिल हैं। पंचायती राज पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार के अनुसार निर्विरोध निर्वाचित प्रत्याशियों के पदों पर अब मतदान नहीं होगा। चुनाव चिह्न मिलने के बाद पंचायतों में प्रचार अभियान काफी तेज हो गया है। पंचायत चुनाव से ग्रामीण इलाकों में काफी चहल पहल देखी जा रही है। प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने में जी जान से जुटे हुए हैं। नाम वापसी के बाद अलग अलग पदों के लिए 1112 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में जिला परिषद के लिए आठ, मुखिया के लिए 84 , सरपंच के लिए 60 , बीडीसी के लिए 91, वार्ड सदस्य के लिए 654 तथा पंच पद के लिए 215 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। चौथे चरण का मतदान 20 अक्टूबर को तथा 22 अक्टूबर को मतगणना होगी। चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी एक नजर में :

पद नाम संख्या चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थी जिला परिषद 01 08

बीडीसी 14 91

मुखिया 11 84

सरपंच 11 60

वार्ड सदस्य 141 654

पंच 141 215 निर्विरोध निर्वाचित -

पंच : 52 तिलौथू प्रखंड -

पंचायत : 11

कुल पद : 319

बूथ : 148 कुल मतदाता : 79438

पुरुष मतदाता : 41467

महिला मतदाता : 37971 मतदान : 20 अक्टूबर

मतगणना : 22 अक्टूबर

chat bot
आपका साथी