नासरीगंज में वैक्सीन लेने नहीं पहुंचे लोग, जिले में 2056 को लगा कोरोना का टीका

कोरोना संक्रमण के तेजी से प्रसार के बीच जिले में कोविड-19 टीकाकरण कार्य में भी तेजी लाने का प्रयास किया जा रहा है। 45 वर्ष से ऊपर के शत फीसद लोगों को जल्द से जल्द टीका लगे इसे लेकर गति तेज कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 08:28 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 08:28 PM (IST)
नासरीगंज में वैक्सीन लेने नहीं पहुंचे लोग, जिले में 2056 को लगा कोरोना का टीका
नासरीगंज में वैक्सीन लेने नहीं पहुंचे लोग, जिले में 2056 को लगा कोरोना का टीका

जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। कोरोना संक्रमण के तेजी से प्रसार के बीच जिले में कोविड-19 टीकाकरण कार्य में भी तेजी लाने का प्रयास किया जा रहा है। 45 वर्ष से ऊपर के शत फीसद लोगों को जल्द से जल्द टीका लगे, इसे लेकर गति तेज कर दी गई है। रविवार को भी जिले में टीकाकरण कार्य किया गया, जिसमें 2056 लोगों को टीका लगाया गया। टीकाकरण का कार्य सभी प्रखंडों व अनुमंडलों में किया गया। हालांकि इस दौरान दो केंद्रों पर एक भी व्यक्ति टीका लेने नहीं पहुंचे तो कई पर संख्या बहुत कम रही।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. आरकेपी साहु ने बताया कि आज 60 से अधिक स्थानों पर टीकाकरण कार्य किया गया। जिसमें 2056 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। सबसे अधिक डेहरी प्रखंड में 290 व्यक्तियों को टीका लगाया गया, जबकि सबसे कम सूर्यपुरा में 10 लोगों को टीका लगा। वहीं वैक्सीन उपलब्ध होने के बावजूद नासरीगंज में एक भी व्यक्ति टीकाकरण के लिए केंद्र पर नहीं पहुंचे, जबकि राजपुर में दो केंद्रों पर टीका लगाया जाना था, परंतु वहां भी एक ही केंद्र पर लगाया जा सका।

उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से चौथे चरण के टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत 45 वर्ष से ऊपर शत फीसद व्यक्तियों को टीका लगाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इस कार्य को पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों से सहयोग प्राप्त कर ग्रामीण इलाकों में कराया जा रहा है। हालांकि मांग के अनुरूप वैक्सीन उपलब्ध न होने के कारण प्रतिदिन टीकाकरण लक्ष्य में बदलाव किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो रोजाना 50 से अधिक केंद्रों पर सात हजार टीकाकरण करने का लक्ष्य पूर्व से निर्धारित था, लेकिन वैक्सीन कम उपलब्ध होने की वजह से लक्ष्य में बदलाव करना पड़ रहा है। शनिवार को जिले के 45 केंद्रों पर 3988 लोगों को टीका लगाया गया था। जबकि आज 60 से अधिक केंद्रों पर चले टीकाकरण कार्य में 2056 लोगों को वैक्सीन लगा। प्रखंडवार टीकाकरण

प्रखंड कुल स्थान लाभुकों की संख्या

अकोढ़ीगोला 01 46

बिक्रमगंज 01 130

चेनारी 02 70

दावथ 01 20

डेहरी 03 290

दिनारा 04 270

काराकाट 02 130

करगहर 03 200

नासरीगंज 01 00

नौहट्टा 03 220

नोखा 02 40

राजपुर 02 50

रोहतास 02 120

संझौली 01 20

सासाराम 04 240

शिवसागर 01 60

सूर्यपुरा 01 10

तिलौथू 02 140

chat bot
आपका साथी