अप्रैल में तेज गति से बढ़ा कोरोना संक्रमण, इस माह आई कमी

रोहतास। अप्रैल माह में कोरोना का संक्रमण पूरे पीक पर था। कोई ऐसा दिन नहीं था जब कोरोन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 11:21 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 11:21 PM (IST)
अप्रैल में तेज गति से बढ़ा कोरोना संक्रमण, इस माह आई कमी
अप्रैल में तेज गति से बढ़ा कोरोना संक्रमण, इस माह आई कमी

रोहतास। अप्रैल माह में कोरोना का संक्रमण पूरे पीक पर था। कोई ऐसा दिन नहीं था जब कोरोना के मिलने वाले नए मरीजों की संख्या दो सौ से कम हो तथा मरने वालों की संख्या भी अमूमन पांच से सात न हो। जबकि 15 मार्च तक जिले में सक्रिय मरीज सिर्फ चार थे और मृतकों की संख्या 47 थी। संक्रमितों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि के पीछे स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन दूसरे राज्यों से घर वापस लौटने वाले लोग मुख्य कारण मान रहा है।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में कोरोना के दूसरे लहर के भय से वापस लौटे लोगों की जब जांच का दायरा बढ़ाया गया तो एकाएक जिले में भी संक्रमितों की संख्या में तेजी आ गई। लेकिन मई के प्रथम सप्ताह की बात करें तो नए मरीजों की संख्या में कमी आने लगी है और स्वस्थ होने वाले संक्रमितों की तादाद बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष एक जनवरी से 15 मार्च तक सक्रिय मरीजों की संख्या दस से कम थी और गत एक वर्ष में मृतक की संख्या 47 थी । मार्च के पहले सप्ताह में सिर्फ सक्रिय मरीजों की संख्या दो थी। परंतु 15 मार्च के बाद सक्रिय केस बढ़ने का सिलसिला शुरू हुआ, जो मई के प्रथम सप्ताह तक तक तीन हजार तक पहुंच गया और मृतकों की संख्या दो सौ से पार कर गई। पांच मई से शुरू लॉकडाउन व उसके बाद बरती गई सख्ती के नतीजा की नए मरीजों व सक्रिय केस दोनों में कमी आने लगी है। एसीएमओ डॉ. केएन तिवारी की माने तो अगर सावधानी व सतर्कता रहे तो कोरोना पर काबू पाने में बहुत वक्त नहीं लगेगा। इसका एक मात्र उपाय लॉकडाउन के नियम को हर किसी को पालन करना होगा, ताकि कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके।

कोरोना मीटर : एक जनवरी से सात मई 2021 (सप्ताहवार) माह प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थ जनवरी नए मामले 00 00 00 00 मौत 00 00 00 00 फरवरी नए मामले 00 00 00 00 मौत 00 00 00 00 मार्च नए मामले 00 00 11 32 मौत 00 00 00 00 अप्रैल नए मामले 26 392 854 926 मौत 00 03 28 47 मई नए मामले 718 720 00 00 (13 मई) मौत 37 40 00 00

सरांश : (नया-पुराना) माह कुल मामला मौत मार्च 49 47 अप्रैल 2293 148 मई (13 मई) 1342 222

chat bot
आपका साथी