रोहतास में कोरोना के मिले 85 नए मरीज

जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन एक बड़ी संख्या में यहां पर कोरोना के नए मरीज मिले रहे हैं। बावजूद लोगों की लापरवाही कम नहीं होती दिख रही है। सैनिटाइजेशन का काम भी सड़कों व दफ्तरों तक सिमटा हुआ है। गांव की बात तो दूर शहर के अधिकांश मोहल्ला अभी भी सैनिटाइजेशन से दूर हैं। जबकि कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन की ओर से कंटेंमेंट जोन भी घोषित किया जा चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 04:28 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 04:28 PM (IST)
रोहतास में कोरोना के मिले 85 नए मरीज
रोहतास में कोरोना के मिले 85 नए मरीज

रोहतास। जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन एक बड़ी संख्या में यहां पर कोरोना के नए मरीज मिले रहे हैं। बावजूद लोगों की लापरवाही कम नहीं होती दिख रही है। सैनिटाइजेशन का काम भी सड़कों व दफ्तरों तक सिमटा हुआ है। गांव की बात तो दूर शहर के अधिकांश मोहल्ला अभी भी सैनिटाइजेशन से दूर हैं। जबकि कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन की ओर से कंटेंमेंट जोन भी घोषित किया जा चुका है।

सोमवार को 85 नए मरीज मिले हैं। अब यहां पर संक्रमितों की संख्या 3156 पहुंच गई है। जिसमें से 2173 स्वस्थ होकर अपने घर को लौट गए हैं, जबकि 960 संक्रमितों का इलाज अस्पताल में चल रहा । बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल जांच को और तेज कर दिया है। सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि सैंपल जांच में कोरोना के 85 नए मरीज मिले हैं, जिन्हें आइसोलेट करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। 105 संक्रमित स्वस्थ होकर आज घर लौटे हैं। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 3156 हो गई हैं, जिसमें से 2173 स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। अभी भी 960 सक्रिय मरीज हैं, जिसमें से 34 को सदर अस्पताल समेत विभिन्न केंद्रों पर आइसोलेट कर इलाज की सुविधा दी जा रही है। जबकि 926 को होम आइसोलेट किया गया है। अबतक 13122 सैंपल संग्रहित किया जा चुका है, जिसमें से 171 सैंपल नौ अगस्त को संग्रहित किया गया है। अबतक 12208 का रिपोर्ट प्राप्त हुआ है और 753 सैंपल की जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। कोरोना मीटर :

कुल संक्रमित - 3156

कुल स्वस्थ हुए- 2153

अबतक मृत - 23

कुल सक्रिय - 960

कंटेंमेंट जोन - 73

हॉट स्पॉट : 00 24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीज

कुल नये संक्रमित : 85

कुल स्वस्थ हुए : 105

कुल मौत : 00

chat bot
आपका साथी