स्वास्थ्य संविदा कर्मियों ने काला बिल्ला लगा पीएचसी पर किया प्रदर्शन

राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के लिए गए निर्णय के आलोक में अनुमंडल क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य संविदा कर्मियों ने गुरुवार को काला बिल्ला लगा स्वास्थ्य केंद्रों पर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही पूरे दिन काला बिल्ला लगाकर कार्य किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 10:01 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 10:01 PM (IST)
स्वास्थ्य संविदा कर्मियों ने काला बिल्ला लगा पीएचसी पर किया प्रदर्शन
स्वास्थ्य संविदा कर्मियों ने काला बिल्ला लगा पीएचसी पर किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, डेहरी ऑन-सोन: रोहतास। राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के लिए गए निर्णय के आलोक में अनुमंडल क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य संविदा कर्मियों ने गुरुवार को काला बिल्ला लगा स्वास्थ्य केंद्रों पर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही पूरे दिन काला बिल्ला लगाकर कार्य किया।

पीएचसी डेहरी के स्वास्थ्य प्रबंधक शमशाद अहमद ने बताया कि वर्तमान समय में कोविड-19 संक्रमण से अधिसंख्य लोग ग्रसित हो रहे हैं, परंतु इस काल में भी एनएचएम अंतर्गत कार्यरत सभी स्वास्थ्य कर्मी भयमुक्त होकर मानवता को बचाने के लिए अपनी सेवा लगातार दे रहे हैं। ऐसे में हमारे कई कर्मठ साथी खुद कोरोना संक्रमण के शिकार होकर काल कवलित हो गए हैं । अनेकों बार सरकार और संघ के बीच लिखित मौखिक एवं मीडिया के समक्ष हमारी मांगों की पूर्ति के लिए आश्वासन भी दिया गया। हड़ताल पर गए संविदा कर्मियों ने उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन करते हुए हड़ताल भी समाप्त कर दिया, परंतु सरकार द्वारा वादाखिलाफी कर हमारी मांगों को ले आजतक कोई सकारात्मक पहल नहीं की जा सकी। संविदा कर्मियों के लिए केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई लाभकारी योजना ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है। कोविड-19 के पहले प्रकोप में जयंत कुमार लेखापाल दरियापुर सारण एवं दूसरे प्रकोप में बीरबल कुमार प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक कुदरा कैमूर तथा मनोरंजन कुमार नालंदा की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। आठ सूत्री मांग को ले छह से आठ मई तक सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मी काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे। यदि उक्त तिथि तक सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया गया, तो 12 मई से सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मी कार्य करने के दौरान घनात्मक रोगियों के संपर्क में आने के कारण हम लोग खुद होम आइसोलेट कर लेंगे। इसे लेकर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव, जिला चिकित्सा पदाधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा गया है। विरोध प्रदर्शन में स्वास्थ्य प्रबंधक शमशाद अहमद, अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक राणा राजेश कुमार सिंह ,बीसीएम मंगल मंजेश मानव, प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक अविनाश श्रीवास्तव, सोनम कुमारी समेत नौहट्टा,रोहतास,तिलौथू के स्वास्थ्य कर्मी अपने-अपने स्थल पर शामिल थे।

chat bot
आपका साथी