सक्रिय मरीजो की संख्या मे लगातार कमी, 24 घंटे में 263 हुए स्वस्थ

सासाराम रोहतास। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है। फिल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 09:40 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 09:40 PM (IST)
सक्रिय मरीजो की संख्या मे लगातार कमी,  24 घंटे में 263 हुए स्वस्थ
सक्रिय मरीजो की संख्या मे लगातार कमी, 24 घंटे में 263 हुए स्वस्थ

सासाराम : रोहतास। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है। फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1687 रह गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 263 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं, जबकि 134 नए मरीज मिले हैं। वहीं आठ संक्रमितों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 199 हो गई है। सक्रिय 1587 में से 186 को इलाज के लिए सदर अस्पताल व एनएमसीएच जमुहार के अलावा अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज तथा पटना में भर्ती कराया गया है। जबकि 1501 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। होम आइसोलेशन में रहने वालों को दवा आदि भी उपलब्ध कराई जा रही है।

प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. केएन तिवारी के मुताबिक 24 घंटे के दौरान आरटीपीसीआर, ट्रूनेट व एंटीजन कीट के माध्यम से 2536 व्यक्तियों का सैंपल संग्रहित किया गया। इसमें 134 नए मरीज मिले हैं, जबकि पूर्व से संक्रमित 263 मरीज स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय 1687 मरीजों में से 186 को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है। 1501 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। 12 सौ सैंपल का रिपोर्ट आना बाकी है। कहा कि 24 घंटे के दौरान आठ की मौत कोरोना से हुई है। एक वर्ष के दौरान अबतक 683377 सैंपल जिले में संग्रहित किया जा चुका है। जिसमें से 680555 का रिपोर्ट प्राप्त हो गया है। जो नए संक्रमित मिले हैं उसमें से 126 रोहतास जिले के जबकि आठ दूसरे जिले के रहने वाले हैं। सक्रिय केस में 1533 रोहतास व 154 दूसरे जिले के हैं।

chat bot
आपका साथी