1.29 करोड़ की लागत से सदर मुफस्सिल थाना भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ

रोहतास। लंबे अरसे के बाद सदर मुफस्सिल थाना को अपना भवन नसीब होगा। सोमवार को एसपी आशीष भा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 10:18 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 10:18 PM (IST)
1.29 करोड़ की लागत से सदर मुफस्सिल थाना भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ
1.29 करोड़ की लागत से सदर मुफस्सिल थाना भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ

रोहतास। लंबे अरसे के बाद सदर मुफस्सिल थाना को अपना भवन नसीब होगा। सोमवार को एसपी आशीष भारती ने अमरातालाब स्थित इस नए थाना भवन का आधारशिला रखी। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच एसपी ने भूमि पूजन के साथ नए थाना भवन का निर्माण कार्य शुरू कराया। फिलहाल मुफस्सिल थाना अमरातालाब स्थित सामुदायिक भवन में संचालित हो रहा है। आधारशिला रखने पहुंचे एसपी को गार्ड ऑफ आनर भी दिया गया। एसपी ने बताया कि 2500 वर्गफीट में नया थाना भवन बनाया जाना है। जिसकी आज से विधिवत शुरुआत हो गई। थाना भवन निर्माण की लागत खर्च एक करोड़ 39 लाख है। जिसे पुलिस भवन निर्माण निगम के माध्यम से किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि प्रस्तावित भवन में थानाध्यक्ष कक्ष, महिला- पुरुष हाजत, मालखाना, आर्मर स्टोर, आइटी रूम के अलावा अन्य जरूरी कक्ष और शौचालय का निर्माण किया जाएगा। मुफस्सिल थाना का अपना भवन होने से थाने में कार्यरत पुलिस और आम जनता को भी सुविधा होगी। कहाकि मुफिस्सल थाना भवन के लिए सरकार के पास पहले ही प्रस्ताव भेजा गया था। प्रस्ताव पर मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरु किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार 24 अक्टूबर 2019 को तत्कालीन डीआइजी राकेश राठी और एसपी सत्यवीर सिंह के कार्यकाल में सासाराम शहर से स्थांतरित किया गया था। इसके पूर्व मुफस्सिल थाना नेहरु पार्क सासाराम के सामने स्थित चौकी नंबर दो के भवन में संचालित हो रहा था। करवंदिया व अमरातालाब क्षेत्र के अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए कई बार मुफस्सिल थाना को अमरातालाब में शिफ्ट करने के लिए मांग हो रही थी। कई बार प्रशासनिक स्तर पर प्रस्ताव भी भेजा गया था। बहरहाल सदर का मुफस्सिल थाना डेहरी सासाराम के बीच अमरा तालाब में स्थांतरित हो जाने से अपराध नियंत्रण से लेकर अवैध खनन पर काफी हद तक नियंत्रण हो जाने की संभावना जताई जा रही है। आधारशिला रखने के दौरान सदर एसडीपीओ विनोद रावत, नगर थानाध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष देवराज राय समेत कई पुलिस अधिकारी व क्षेत्र के कई उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी