छह अगस्त तक बंद रहेंगे जिले के सभी कोचिग संस्थान

अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को सदर एसडीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में कोचिग संस्थानों को ले एक समीक्षा बैठक की गई। एसडीएम ने कहा कि गृह विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार आगामी छह अगस्त तक सभी कोचिग संस्थानों को बंद रखने का निर्देश है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 09:58 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 09:58 PM (IST)
छह अगस्त तक बंद रहेंगे जिले के सभी कोचिग संस्थान
छह अगस्त तक बंद रहेंगे जिले के सभी कोचिग संस्थान

जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को सदर एसडीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में कोचिग संस्थानों को ले एक समीक्षा बैठक की गई। एसडीएम ने कहा कि गृह विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार आगामी छह अगस्त तक सभी कोचिग संस्थानों को बंद रखने का निर्देश है। जब तक कोचिग संस्थानों के लिए नई गाइड लाइन नहीं आ जाती है, तब तक सभी कोचिग संचालक अपने संस्थान बंद रखेंगे।

बैठक में उपस्थित कई कोचिग संचालकों से अनुरोध किया गया कि वह सरकार के इस आदेश की जानकारी अन्य कोचिग संस्थानों के संचालकों को दे दें। समीक्षा बैठक के दौरान एएसपी अरविद प्रताप सिंह ने कहा कि उन्हें यह जानकारी मिली है कि गाइड लाइन का उल्लंघन करते हुए शहर के कई कोचिग खोले जा रहे हैं। ऐसे संचालक सरकार के निर्णय का हर हाल में अनुपालन करें। जांच के दौरान संस्थान खुले पाए जाने पर उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई तय है। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।

एसपी जैन कॉलेज आज मनाएगा अपना 72 वां स्थापना दिवस

जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। स्थानीय एसपी जैन कॉलेज का 72 वां स्थापना दिवस समारोह रविवार को मनाया जाएगा। जिसमें विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे। कॉलेज प्रबंधन द्वारा कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है।

प्राचार्य डा. प्रो. गुरुचरण सिंह ने बताया कि एक अगस्त को मनाए जाने वाले कॉलेज की स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारी को पूरी कर ली गई है। कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रख कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। विप के सभापति कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा राज्यसभा सदस्य गोपाल नारायण सिंह, विधान पार्षद संजीव श्याम, विधायक राजेश कुमार गुप्ता, वीकेएसयू के कुल सचिव डा. धीरेंद्र कुमार सिंह, प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष चितरंजन सिंह समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम आयोजन को ले शनिवार को बैठक हुई। जिसमें डा. मृत्युंजय सिंह, डा. इनामुल हक, डा. श्याम राज, डा. अतिबला सिंह, डा. अजरा परवीन, उमेश तिवारी, राकेश कुमार चौहान, अरविद पांडेय, उमेश सिंह समेत अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी