छह माह के अंदर नप परिसर में बनेगा चाइल्ड पार्क

?? ????? ??? ????? ?? ???? ?? ????? ??????? ?? ?? ??? ????? ?? ?? ??? ??? ????? ?? ??? ????? ??????? ??? ?????? ?? ??????? ?? ??? ?????? ?? ?? ? ?????? ???? ???? ?? ??? ????? ?????? ?? ? ??? ???????????? ?? ????? ??????? ?? ??? ? ????? ?? ?????? ???? ?? ???? ?????? ???? ???? ?? ????? ??? ?????? ????? ???? ?????? ?????? ??

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 07:41 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:27 AM (IST)
छह माह के अंदर नप परिसर में बनेगा चाइल्ड पार्क
छह माह के अंदर नप परिसर में बनेगा चाइल्ड पार्क

रोहतास। नप परिसर में पार्क की भूमि पर गैरेज निर्माण को ले तीन दिनों से चल रही शिव गांधी की भूख हड़ताल गुरुवार शाम एसडीएम के आश्वासन के बाद समाप्त हो गई । नारियल पानी पीला कर भूख हड़ताल समाप्त की । वही आंदोलनकारियों ने गैराज निर्माण पर रोक व पार्क को विकसित करने तक अपना आंदोलन जारी रखने की घोषणा की। चाइल्ड पार्क बचाओ संघर्ष मोर्चा ने मंगलवार को नप परिसर में पार्क के भूमि पर गैराज निर्माण के विरोध व पार्क निर्माण की मांग को लेकर भूख हड़ताल शुरू की थी । भूख हड़ताल पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता शिव गांधी की तबियत बिगड़ने की सूचना पर एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव, मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि वार्ड पार्षद संजीत सिंह ,सशक्त समिति के सदस्य सोनू चौधरी, सरोज उपाध्याय व ईओ सुशील कुमार मौके पर पहुंचे । छह माह के अंदर चिल्ड्रन पार्क को विकसित करने का भरोसा दिया । तब जा शिव गांधी ने भूख हड़ताल समाप्त की । आंदोलनकारियों ने कहा कि नगर परिषद से शेड निर्माण के चल रहे कार्य से संबंधित प्रक्रिया पर रोक की मांग की गई। है। बताया कि नप बोर्ड ने चाइल्ड पार्क हटाने का निर्णय कब लिया है व किस बैठक में पार्षदों ने सहमति व्यक्त की है।

चाइल्ड पार्क के निर्माण पर लगभग 30 लाख रुपये खर्च किये गए थे । लोगों ने चाइल्ड पार्क तोड़ने को गैरकानूनी बताया है ।

chat bot
आपका साथी