बगेन में रंग लाने लगी नशामुक्ति में बच्चों की मुहिम

रोहतास। नशामुक्ति अभियान में बच्चों की मुहिम रंग लाने लगी है। वे पुलिस के महत्वपूर्ण सूत्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 06:08 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:08 PM (IST)
बगेन में रंग लाने लगी नशामुक्ति में बच्चों की मुहिम
बगेन में रंग लाने लगी नशामुक्ति में बच्चों की मुहिम

रोहतास। नशामुक्ति अभियान में बच्चों की मुहिम रंग लाने लगी है। वे पुलिस के महत्वपूर्ण सूत्रधार बन गए हैं। शराब के धंधे के लिए बदनाम बगेन गांव में स्कूली छात्र अब शराब बेचने वाले धंधेबाजों की सूचना पुलिस तक पहुंचाने लगे हैं। बच्चों की इस मुहिम से शराब धंधेबाजों में गड़कंप मच गया है और वे गांव में इस धंधे से तौबा कर चुके हैं।बच्चों के इस महत्ती कार्य से प्रभावित हो थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद के नेतृत्व में बगेन गांव के रविवार को पुलिस ने दो सौ छात्रों के बीच कलम, कॉपी आदि पाठ्य सामग्री का वितरण किया। पुलिस के हाथों पाठ्य समाग्री पाकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे। अभिभावक ने भी पुलिस की इस पहल की काफी सराहना की।

थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव में नशामुक्ति को लेकर पिछले एक माह से अभियान चलाया जा रहा था। जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। छात्रों ने नशा मुक्ति अभियान में पुलिस के साथ मिल कर गांव में शराब बेचने वालों की खबर देनी शुरू कर दी। छात्रों की मुहिम को देख धंधेबाज सकते में आ गए और वे अब गांव शराब बेचना बंद कर दिए। शराब की बिक्री बंद होने से ग्रामीणों ने भी राहत सांस ली। थानाध्यक्ष ने कहा कि छात्रों के नशा मुक्ति अभियान में, जो सहयोग मिला, उसका असर अब साफ दिख रहा है तथा पुलिस को भी काफी राहत मिली है। उनका मकसद अब हर गांव के छात्रों को जागरूक कर गांव को नशा मुक्त करने की है। अगर बच्चे चाह जाएं, तो हर काम आसान हो जाएगा। वहीं छात्र भी पुलिस के साथ काम कर काफी उत्साहित हैं। छात्रों का कहना था कि पहले पुलिस को देखते ही डर लगता था, मगर आज पुलिस उनके सच्चे दोस्त की तरह नजर आ रही है। सामग्री वितरण के दौरान उपप्रमुख बेशलाल सिंह, लालमोहर सिंह, इंद्रदेव सिंह, गया यादव, अक्षय लाल, राजेंद्र शर्मा, गणेश सिंह, महेंद्र सिंह, जनेश्वर सिंह, लालू पासी, जमींदार सिंह, कृष्णा यादव, उमेश यादव, मस्जिद अंसारी सहित काफी संख्या में छात्र-छात्रा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी