प्रशिक्षणार्थियो को दिया गया प्रमाण पत्र

रोहतास। कोरोना के कारण गांव लौटे कामगारों को स्थानीय स्तर पर रोजगार देने की कवायद श

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 10:19 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 10:19 PM (IST)
प्रशिक्षणार्थियो को दिया गया प्रमाण पत्र
प्रशिक्षणार्थियो को दिया गया प्रमाण पत्र

रोहतास। कोरोना के कारण गांव लौटे कामगारों को स्थानीय स्तर पर रोजगार देने की कवायद शुरू कर दी गई है। नोखा में आयोजित पंजाब नैशनल बैंक का दस दिवसीय ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण के तहत कामगारों को मछली पालन का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को सोमवार को प्रमाण पत्र दिया गया।

जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के प्रबंधक शैलेश कुमार ने बताया कि 16 से 25 जनवरी तक दस दिवसीय मछली पालन का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें डेहरी से विजय कुमार सिंह, सूरज कुमार, कारकाट से रंजन कुमार, करगहर से संतोष सिंह, नौहट्टा से मंटू कुमार, हिमांशु कुमार, राजपुर से दीपक कुमार, देव कुमार शामिल थे। सुशील कुमार राय ने प्रशिक्षणार्थियों को मछली पालन करने के तरीके से अवगत कराया। साथ ही मछली पालन के लिए मिट्टी की जांच कैसे करें संबंधित जानकारी दी गई। स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक अमित कुमार ने उद्यमिता, बैंक लोन, और ऋण लेने के लिए परियोजना का विवरण बनाने के लिए बताया। बैंक में जिन लोगो का खाता है उन्हें प्रधानमंत्री सुकन्या बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को मछली पालन, सिलाई, अगरबत्ती बनाना, रुई का खिलौना बनाना, ठोंगा लिफाफा व फाइल बनाने समेत विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण देते हुए उन्हें स्वरोजगार सृजन के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। आरसेटी निदेशक अमित कुमार, डीआरसीसी के सहायक प्रबंधक अरविद कुमार तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया। उक्त मौके पर कार्यालय सहायक विकास कुमार, प्रियांशु कुमार, रुस्तम अली, कुमारी रुपम रंजन एवं अन्य कर्मी भी शामिल थे ।

chat bot
आपका साथी