दुर्गापूजा पंडालों में लगेगी सीसीटीवी, जुलूस, मेला व डीजे पर रहेगी रोक

चेहल्लुम व दुर्गापूजा को लेकर रविवार को स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए चेहल्लुम व दशहरा पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। सभी पंडालों में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 10:34 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 10:34 PM (IST)
दुर्गापूजा पंडालों में लगेगी सीसीटीवी, जुलूस, मेला व डीजे पर रहेगी रोक
दुर्गापूजा पंडालों में लगेगी सीसीटीवी, जुलूस, मेला व डीजे पर रहेगी रोक

संवाद सहयोगी, डेहरी आनसोन : रोहतास। चेहल्लुम व दुर्गापूजा को लेकर रविवार को स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए चेहल्लुम व दशहरा पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। सभी पंडालों में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य किया गया है। डीजे बजाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। एएसपी डा. नवजोत सिमी ने भी लोगों से सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ही पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग बैरिकेडिग कराने का निर्देश दिया। कहा कि लाउडस्पीकर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। त्योहार को सादगी से मनाएं एवं समाज में लोगों का सहयोग करें। कहा कि किसी भी सूरत में विधि व्यवस्था खराब नहीं होने दी जाएगी और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। सीओ अनामिका कुमारी ने कहा कि सभी पूजा समितियों को सक्षम प्राधिकार से लाइसेंस लेना होगा। कहीं भी भीड़ इकट्ठा नहीं करना है। उन्होंने कहा कि चेहल्लुम पर्व को कौमी एकता का प्रतीक के तहत शांतिपूर्ण ढंग से मनाना है। कोरोना काल को देखते हुए गाइडलाइन का पालन करते हुए चेहल्लुम अपने-अपने घरों में ही मनाएं। नगर पूजा समिति के सचिव अरुण शर्मा ने बताया कि डेहरी डालमियानगर के 56 स्थानों पर पूजा हो रही है। उन्होंने मांग की कि जलभरी के दिन सोन नदी के तटों पर गोताखोर व पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए। तारबंगला चौक पर वन विभाग द्वारा जब्त कर रखे गए ट्रकों को हटाने तथा नवरात्रि के दौरान शहर में मांस मछली की दुकानों पर प्रतिबंध लगाया जाए। इसके अलावा विसर्जन के दौरान कलकतीया पुल, मथुरी नहर पुल व इन्द्रपुरी सोन बराज पर पुलिस की तैनाती पर बल दिया। । बैठक में बीडीओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी, विद्युत विभाग के जेई चंदन कुमार, थानाध्यक्ष संजय सिंहा, मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष महफुज अंसारी, नगर पूजा समिति के उपाध्यक्ष जोखन चंद्रवंशी, आचार्य विनय, अरूण शर्मा, दारा सिंह, अधिवक्ता उमाशंकर पांडेय उर्फ मुटूर पांडे, मुन्ना लाल कसेरा, बबल कश्यप, राजेश चौधरी, वार्ड पार्षद किरण कुशवाहा, मंजु चौधरी, शोभा चंद्रवंशी, कुंवर सिंह, संजय सिंह उर्फ बाला जी, अधिवक्ता बैरिस्टर सिंह, रौशन यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, राजद नगर अध्यक्ष गुड्डू चन्द्रवंशी, मुकेश यादव, मोदनरायण सिंह, आनंद चौधरी, पीर मोहम्मद राईन, अब्दुल कलाम आजाद, अख्तर अंसारी समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी