संत पॉल स्कूल के संस्थापक ट्रस्टी के निधन पर शोक

संत पॉल स्कूल के संस्थापक ट्रस्टी व प्रख्यात नेत्र चिकित्सक डॉ. बानेश्वर प्रसाद वर्मा का आकस्मिक निधन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 03:11 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 03:11 PM (IST)
संत पॉल स्कूल के संस्थापक ट्रस्टी के निधन पर शोक
संत पॉल स्कूल के संस्थापक ट्रस्टी के निधन पर शोक

संत पॉल स्कूल के संस्थापक ट्रस्टी व प्रख्यात नेत्र चिकित्सक डॉ. बानेश्वर प्रसाद वर्मा का आकस्मिक निधन 85 वर्ष की आयु में शुक्रवार की रात हो गई। उनके निधन पर विद्यालय में शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई।

स्कूल के चेयरमैन एसपी वर्मा ने बताया कि डॉक्टर बानेश्वर प्रसाद वर्मा सेवानिवृत्त नेत्र चिकित्सक थे। इन्होंने बिहार के विभिन्न कार्यक्षेत्रों में रहकर उत्कृष्ट कार्य किया। कुल छह भाइयों व दो बहनों में डॉ बानेश्वर दूसरे नंबर पर थे। उन्होंने शुक्रवार की देर रात अंतिम सांस ली। संत पॉल स्कूल के ऑडिटोरियम में आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई। चेयरमैन ने कहा कि मूलत: नोखा प्रखंड के मेयारी गांव निवासी डॉ. बानेश्वर प्रसाद वर्मा का जन्म सासाराम में हुआ था। पिता हरिहर प्रसाद वर्मा अंग्रेजों के शासनकाल में सासाराम में ऑनररी मजिस्ट्रेट थे एवं माता उमा देवी वर्मा एक जमींदार घराने से ताल्लुक रखती थीं। अब गांव में एजुकेशन हब भी बनाया है जिसमें सिद्धेश्वर कॉलेज ऑफ़ टीचर एजुकेशन एवं सिद्धेश्वर पब्लिक स्कूल संचालित है, जिसके डॉक्टर बानेश्वर प्रसाद वर्मा संस्थापक ट्रस्टी थे।

chat bot
आपका साथी