जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखा किया गया रवाना

एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया के द्वारा स्थानीय आंबेडकर चौक के पास से कोविड-19 जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रिकू सोनी व मनीष शरण ने रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 04:50 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 07:50 AM (IST)
जागरुकता रथ को हरी  झंडी दिखा किया गया रवाना
जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखा किया गया रवाना

रोहतास । एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया के द्वारा स्थानीय आंबेडकर चौक के पास से कोविड-19 जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रिकू सोनी व मनीष शरण ने रवाना किया। पूरे शहर में यह जागरुकता रथ भ्रमण करेगा। सदस्यों के द्वारा मास्क का वितरण भी पूरे शहर में किया जा रहा है। लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाने का यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा। कार्यक्रम के संयोजक जयप्रकाश कश्यप ने बताया कि लोगों की लापरवाही से संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है। जिसको ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं विशाल सिंह ने कहा कि दो गज की दूरी बहुत है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित मनीष शरण, रिकू सोनी, विशाल सिंह, जयप्रकाश कश्यप, अजय गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, नीतीश कुमार, बूढ़ा सिंह, राजीव विश्वकर्मा, मनोज कुमार कश्यप,पप्पू गुप्ता, राकेश गोस्वामी, संतोष कुमार गुप्ता, अमित कुमार, प्रिस कुमार, मंटू सिंह, विनोद कुमार, सिद्धार्थ सिंह, सुनील कुमार सिंह, दिनेश कुमार आदि ने भ्रमण किया।

chat bot
आपका साथी