नगर पंचायत ने कोरोना को ले शुरू किया जागरूकता अभियान

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर पंचायत द्वारा सभी वार्डों के गली व घरों को सैनिटाइज किया जा रहा है। इसके अलावा नगर में प्रतिदिन कोरोना से बचाव को लेकर उद्घोषणा कर लोगों को सतर्क रहने शाम छह बजे तक दुकानें बंद करने मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करने शारीरिक दूरी बनाने एवं भीड़-भाड़ से बचने को ले जागरूक किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 10:05 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 10:05 PM (IST)
नगर पंचायत ने कोरोना को ले शुरू किया जागरूकता अभियान
नगर पंचायत ने कोरोना को ले शुरू किया जागरूकता अभियान

संवाद सूत्र, नासरीगंज : रोहतास। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर पंचायत द्वारा सभी वार्डों के गली व घरों को सैनिटाइज किया जा रहा है। इसके अलावा नगर में प्रतिदिन कोरोना से बचाव को लेकर उद्घोषणा कर लोगों को सतर्क रहने, शाम छह बजे तक दुकानें बंद करने, मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करने, शारीरिक दूरी बनाने एवं भीड़-भाड़ से बचने को ले जागरूक किया जा रहा है। मुख्य पार्षद सुलेखा कुंवर ने कहा कि कोरोना ने विकराल रूप ले लिया है। इससे बचने के लिए हमें सतर्कता बरतनी होगी।

मुख्य पार्षद ने कहा कि सभी वार्डों को सैनिटाइज किया जा रहा है। नगरवासी मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करें, शारीरिक दूरी अपनाएं। इसे लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। पीएचसी में लगातार वैक्सीन दी जा रही है। इसके अलावा जांच भी की जा रही है।

जांच में चिकित्सक, बैंक व रिटायर्ड रेल कर्मी समेत 15 मिले पॉजिटिव

संवाद सूत्र, काराकाट: स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नियमित टीकाकरण के साथ कोरोना जांच की रफ्तार भी तेज कर दी गई है। पिछले दो दिनों में रैपिड एनटीजन किट से जांच में एक आयुष चिकित्सक, एक बैंक व रिटायर्ड रेल कर्मी समेत कुल 15 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है । वहीं 200 लोगों ने कोविड - 19 की वैक्सीन ली।

बीएचएम कौशलेंद्र शर्मा व नागेश्वर तिवारी ने बताया कि अप्रैल माह में अबतक पांच स्वास्थ्य कर्मी समेत प्रखंड के विभिन्न गांवों के कुल 46 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें पांच लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं । शुक्रवार को एंटिजन किट से जांच में नौ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसके पूर्व गुरुवार को जांच में एक आयुष चिकित्सक समेत कुल छह लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इनमें एक स्टेट बैंक व एक रिटायर्ड रेल कर्मी शामिल हैं। इन सबका सेंपल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए एनएमसीएच जमुहार भेजा जा रहा है। फिलहाल सभी को दवा किट के साथ होम आइसोलेशन की सलाह दी गई है। इनमें करथ भोजपुर के एक, जयश्री छह, गोड़ारी एक व संसारडिहरी के दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है ।

chat bot
आपका साथी