लॉकडाउन टू को सफल बनाने को ले प्रशासन गंभीर

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते लगाए गए लॉकडाउन टू को सफल बनाने के लिए प्रशासन गंभीर है। प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र में अधिकारी भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 09:57 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 09:57 PM (IST)
लॉकडाउन टू को सफल बनाने को ले प्रशासन गंभीर
लॉकडाउन टू को सफल बनाने को ले प्रशासन गंभीर

संवाद सूत्र, नासरीगंज: रोहतास। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते लगाए गए लॉकडाउन टू को सफल बनाने के लिए प्रशासन गंभीर है। प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र में अधिकारी भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। प्रखंड के अमियावर, धुस,समेत नगर पंचायत के सभी वार्डो मेन रोड, बाजार,रोड, पोस्टल रोड, थाना चौक,चरनपुरी, हरिहरगंज में बीडीओ मनीष कुमार सिंह और थानाध्यक्ष सुभाष कुमार दल बल के साथ भमण कर रहे थे। लॉकडाउन में सड़क पर अकारण घूम रहे लोगों को उठक-बैठक करा आगे से ऐसा न करने की चेतवानी देकर छोड़ा। प्रशासन के वाहन को देख सड़क पर लोग भागते दिखे। कई मार्केट कॉम्प्लेक्स में घूमकर अधिकारियों ने आंशिक रूप से दुकान को खुला देख दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाई और उन्हें बंद कराया। कई दुकानदार बिना ताला बंद किए सिर्फ शटर गिरा दुकान के पास बैठे रहते हैं और किसी ग्राहक के आने पर थोड़ा शटर उठा अंदर से सामान थमा देते हैं। बीडीओ ने कहा कि भयावह होते जा रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए पांच से 15 मई तक लगे सम्पूर्ण लॉकडाउन का पालन सभी को करना होगा। केवल गाइडलाइन में निर्देशित आवश्यक दुकाने ही खुलेंगी,और लोगों को अपने आवश्यक वस्तुओं को खरीदने के लिए सुबह सात से 11 के बीच खरीद कर पुन: वापस घर पर ही रहना है। घर पर रहें, सुरक्षित रहें, मास्क एवं सैनिटराइजर का उपयोग करें , दो गज की दूरी बनाए रखें,सतर्कता रखें इसी में सबकी भलाई है। थानाध्यक्ष ने कहा कि लॉकडाउन में सड़कों पर पुलिस मुस्तैदी से तैनात रहेगी और बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी