.. जब बेकाबू हुआ कोरोना संक्रमण तो सफाई के लिए सक्रिय हुआ प्रशासन

कोरोना संक्रमण के रफ्तार को रोकने को ले देर से ही लेकिन जिला प्रशासन ने कदम उठाना शुरू कर दिया है। रविवार को रौजा रोड को सैनिटाइजेशन कराने का कार्य किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 05:18 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 05:18 PM (IST)
.. जब बेकाबू हुआ कोरोना संक्रमण तो सफाई के लिए सक्रिय हुआ प्रशासन
.. जब बेकाबू हुआ कोरोना संक्रमण तो सफाई के लिए सक्रिय हुआ प्रशासन

जागरण संवाददाता, सासाराम : कोरोना संक्रमण के रफ्तार को रोकने को ले देर से ही लेकिन जिला प्रशासन ने कदम उठाना शुरू कर दिया है। रविवार को रौजा रोड को सैनिटाइजेशन कराने का कार्य किया गया। साथ ही मास्क वितरण का भी किया गया। ऐसा कोई दिन नहीं होगा जब जिले में ढ़ाई सौ से कम कोरोना के नए मिलते हो और सात-आठ संक्रमितों की मौत न होती हो। जिले में कोरोना से 101 लोगों की मौत गत 20 दिनों में हो चुकी है। जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या ढ़ाई हजार को पहुंच गया है। मरने वालों में चिकित्सक, अधिवक्ता, शिक्षक, अधिकारी व न्यायायिक पदाधिकारी भी शामिल हैं। अब तक जिले के जिस गांव, टोला व मोहल्ला में कोरोना के नए मरीज मिले हैं, वहां प्रशासन माइक्रो कंटेंमंट जोन घोषित कर बांस-बल्ला से बेरकेडिग करने के सिवाय और कुछ नहीं कर सका है। स्थानीय प्रशासन द्वारा सैनिटाजेशन का भी काम नहीं कराया जा रहा था।

जिकले में मइक्रो कंटेंमेट जोन की संख्या लगभग चार सौ है। सासाराम शहर की बात करें तो यहां पर भी दो दर्जन से अधिक माइक्रो कंटेंमेंट जोन है। सदर अस्पताल कोरोना संक्रमण के दायरे में है। अधिकांश डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। लेकिन समय-समय पर सैनिटाइजेशन का कार्य नहीं होने की बात को दैनिक जागरण ने 29 अप्रैल को खबर के माध्यम से प्रमुखता से रखी थी। खबर छपने के बाद नगर परिषद की ओर से शहर के सदर अस्पताल परिसर व रौजा रोड को सैनिटाइज्ड करने का कार्य किया गया।। वहीं अन्य प्रखंडों में अभियान चलाकर मास्क का भी वितरण किया गया। कोरोना संक्रमण से हुई मौत : एक नजर में दिनांक मौत मृतकों की कुल संख्या

11 अप्रैल 02 49

12 अप्रैल 00 00

13 अप्रैल 00 00

14 अप्रैल 01 50

15 अप्रैल 00 00

16 अप्रैल 00 00

17 अप्रैल 04 54

18 अप्रैल 04 58

19 अप्रैल 12 70

20 अप्रैल 04 74

21 अप्रैल 04 78

22 अप्रैल 11 87

23 अप्रैल 09 96

24 अप्रैल 08 104

25 अप्रैल 03 107

26 अप्रैल 07 114

27 अप्रैल 08 122

28 अप्रैल 10 132

29 अप्रैल 08 140

30 अप्रैल 06 146

chat bot
आपका साथी