बैंकों में बिना मास्क के खातेदार, प्रबंधन को भी नहीं है एतराज

जिले वासियों को मंगलवार को लॉकडाबैंकों में बिना मास्क के खातेदारउन से छूट मिल गया। अनलॉक होते ही लोग एक बार लापरवाही बरतना शुरू कर दिए हैं ।अस्पताल से लेकर बैंकों में हर तरफ कोविड गाइडलाइन का पालन की अनदेखी शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 09:46 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 09:46 PM (IST)
बैंकों में बिना मास्क के खातेदार, प्रबंधन को भी नहीं है एतराज
बैंकों में बिना मास्क के खातेदार, प्रबंधन को भी नहीं है एतराज

जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। जिले वासियों को मंगलवार को लॉकडाबैंकों में बिना मास्क के खातेदारउन से छूट मिल गया। अनलॉक होते ही लोग एक बार लापरवाही बरतना शुरू कर दिए हैं ।अस्पताल से लेकर बैंकों में हर तरफ कोविड गाइडलाइन का पालन की अनदेखी शुरू हो गई है। बुधवार को दैनिक जागरण की टीम ने शहर के बैंकों और अस्पताल परिसर का जायजा लिया।इस दौरान अधिकांश जगहों पर लापरवाही साफ देखने को मिली। खास यह कि इन संस्थानों में भी आने-जाने वालों के लिए कोविड गाइडलाइन के तहत कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। इन संस्थानों के प्रधान अपनी जवाबदेही से भी मुकरते रहे। हालांकि लोगों को ये समझना होगा कि सावधानी और सतर्कता में ही सुरक्षा है। ²श्य - 1 स्थान : पंजाब नेशनल बैंक

समय : सुबह 10 : 30 बजे पीएनबी मुख्य शाखा में ग्राहक से लेकर बैंक कर्मी लापरवाह दिखे । यहां सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन के अनुपालन न प्रबंधकों तथा कर्मियों द्वारा किया जा रहा है न ही बैंक की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्ड के द्वारा ही। ग्राहकों के लिए सैनिटाइजर, इंफ्रारेड थर्मामीटर की बात भी यहां बेमानी है। ग्राहकों से भी कोविड गाइडलाइन का अनुपालन कराने में मुख्य प्रबंधक से ले अन्य लापरवाह दिखे। ग्राहकों की बात छोड़ दें यहां गार्ड ने खुद सही तरीके से मास्क नहीं पहने थे, और ना ही बैंक परिसर में बिना मास्क प्रवेश करने वालों को रोक रहे थे। ।इस लापरवाही की वजह से बैंक में आने वाले ग्राहक भी बेरोक टोक गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते रहे। ²श्य -2

स्थान : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

समय : सुबह 11 बजे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सासाराम शाखा में भी बैंक अधिकारियों और सुरक्षा गार्ड की लापरवाही की वजह से ग्राहक गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते दिखे। वहां पर सुरक्षा गार्ड तो मौजूद थे पर गाइडलाइन अनुपालन में उसकी कोई दिलचस्पी नहीं दिखी। इस वजह से बैंक पहुंचे ग्राहक भी समूह में खड़े हो अपना काम निपटाते दिखे। कर्मियों के लिए यहां सैनिटाइजर की व्यवस्था थी लेकिन ग्राहकों के लिए बैंक प्रबंधन न शारीरिक दूरी को अनुपालन कराते हुए बैठने की व्यवस्था किए थे न ही टेंपरेचर जांचने व संक्रमण रोकने के लिए सैनिटाइजर की। ²श्य -3

स्थान : सदर अस्पताल

समय : सुबह 11.30 बजे सदर अस्पताल के ओपीडी में न तो शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए गोल घेरा दिखा न ही दूर-दूर बैठने की व्यवस्था ही की गई है। डाक्टर्स के कक्ष में भी मरीजों की कतार व उसमें भी बिना मास्क वाले मरीजों की अधिक संख्या ने लोगों को इस महामारी की भयावहता से बेफिक्र कर दिया है। प्रसूति विभाग में डॉक्टर से परामर्श के लिए पहुची महिलाएं भी एक दूसरे से सटकर खड़ी हो अपनी बारी का इंतजार करती दिखीं।इस दौरान शारीरिक दूरी के अनुपालन को लेकर कोई भी सजग नहीं दिखा । वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड भी इनके आगे बेबस दिखा।

chat bot
आपका साथी