आदमखोर नाटक का किया गया मंचन

प्रखंड क्षेत्र के गोवर्धनपुर गांव में शुक्रवार की रात नव दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वावधान में आदमखोर नाटक का मंचन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:42 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:42 PM (IST)
आदमखोर नाटक का किया गया मंचन
आदमखोर नाटक का किया गया मंचन

रोहतास। प्रखंड क्षेत्र के गोवर्धनपुर गांव में शुक्रवार की रात नव दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वावधान में आदमखोर नाटक का मंचन किया गया। उद्घाटन समाजसेवी राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह व सरोज सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित व फीता काट कर किया। सोनू सिंह ने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के बीच भी अपनी कला को प्रदर्शित करने की क्षमता है। इस तरह के छोटे मंच से कला की पहचान होती है। अभिनय कला को अगर गांव में सम्मान मिलता है तो बच्चे आगे और बेहतर करना चाहते हैं। पूजा कमेटी के अध्यक्ष रवि सिंह व अजय कुमार ने अंगवस्त्र व बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया।

नाटक की शुरुआत निर्देशक साधु सिंह, सीपी शर्मा व देवेंद्र चंद्रवंशी के नेतृत्व में दुर्गा स्तुति व पात्र परिचय के साथ हुआ। मौके पर पूजा कमेटी सदस्य सोनू दुबे, रौशन सिंह, प्रिस कुमार, राहुल सिंह, बलराम महतो, अखिलेश यादव, संजय शर्मा समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी